आज कल के युवा दर्शकों को ये बताना जरूरी है कि विंस मैकमैहन केवल एक ग़ुस्सैल CEO नहीं है, बल्कि एक समय में वें WWF के कमेंटेटर हुआ करते थे। उनके शुरूआती दिनों में कंपनी दर्शकों को ये बताना चाहती थी कि विंस मैकमैहन कमेंटेटर से बढ़कर हैं। उस समय दर्शकों को लगता था कि WWF के अध्यक्ष जैक तुनि हैं। कुछ सालों में दर्शकों को असली मालिक का पता चला। मैकमैहन ने कई रैस्लिंग जाइंट्स के साथ काम किया और टीवी पर रैस्लिंग की लोकप्रियता बढ़ाई। आज इसकी इतनी बड़ी लोकप्रियता के पीछे मैकमैहन का हाथ है।
Edited by Staff Editor