प्रोफेशनल रैसलिंग मुकाबलों की क्वॉलिटी सब्जेक्टिव होती है। जो मैच किसी एक व्यक्ति को अच्छा लग सकता है, हो सकता है वो शायद दूसरों को अच्छा न लगे। यह सब आपके व्यक्तिगत पसंद-नापसंद पर निर्भर करता है। प्रो-रैसलिंग के सम्मानीय पत्रकार डेव मेल्टजर हर मैच की रेटिंग करते हैं। हालांकि वे खुद अपने रेटिंग्स को उतना महत्व नहीं देते, लेकिन रैसलिंग वर्ल्ड के सभी रैसलर्स और फैंस मेल्टजर की रेटिंग को बेहद महत्वपूर्ण मानते हैं। मेल्टजर की रेटिंग काफी कड़ी होती है, जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज तक सिर्फ 5 WWE मुकाबलों को उन्होंने 5 स्टार रेटिंग दी है। आखिरी बार जब उन्होंने WWE के मुकाबले को 5 स्टार रेटिंग दी थी, वो 2011 में जॉन सीना और सीएम पंक के बीच मनी इन द बैंक में हुआ मैच था। न्यू जापान प्रो-रैसलिंग में हुए कैनी ओमेगा VS काजूचिका ओकाडा के बीच हुए IWGP हैवीवेट चैंपियनशिप मुकाबले को मेल्टजर ने पांच में से छह स्टार दिए थे। आइये नज़र डालते हैं रैसलिंग ऑब्ज़र्वर न्यूज़लेटर द्वारा 2017 में अभी तक हुए WWE के 5 हाईएस्ट रेटेड मुकाबलों पर...