रैसलिंग जानकार डेव मेल्टजर के मुताबिक WWE में 2017 में हुए शानदार मुकाबले

20170315_nxttakeover_orlando_tagteam-fd16efb7e75e21acbb752045cafe1dd8-1497966144-800

प्रोफेशनल रैसलिंग मुकाबलों की क्वॉलिटी सब्जेक्टिव होती है। जो मैच किसी एक व्यक्ति को अच्छा लग सकता है, हो सकता है वो शायद दूसरों को अच्छा न लगे। यह सब आपके व्यक्तिगत पसंद-नापसंद पर निर्भर करता है। प्रो-रैसलिंग के सम्मानीय पत्रकार डेव मेल्टजर हर मैच की रेटिंग करते हैं। हालांकि वे खुद अपने रेटिंग्स को उतना महत्व नहीं देते, लेकिन रैसलिंग वर्ल्ड के सभी रैसलर्स और फैंस मेल्टजर की रेटिंग को बेहद महत्वपूर्ण मानते हैं। मेल्टजर की रेटिंग काफी कड़ी होती है, जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज तक सिर्फ 5 WWE मुकाबलों को उन्होंने 5 स्टार रेटिंग दी है। आखिरी बार जब उन्होंने WWE के मुकाबले को 5 स्टार रेटिंग दी थी, वो 2011 में जॉन सीना और सीएम पंक के बीच मनी इन द बैंक में हुआ मैच था। न्यू जापान प्रो-रैसलिंग में हुए कैनी ओमेगा VS काजूचिका ओकाडा के बीच हुए IWGP हैवीवेट चैंपियनशिप मुकाबले को मेल्टजर ने पांच में से छह स्टार दिए थे। आइये नज़र डालते हैं रैसलिंग ऑब्ज़र्वर न्यूज़लेटर द्वारा 2017 में अभी तक हुए WWE के 5 हाईएस्ट रेटेड मुकाबलों पर...


#5 द ऑथर्स ऑफ़ पेन VS DIY VS द रिवाइवल - NXT टेकओवर : ऑर्लैंडो (4.5 स्टार)

ऑर्लैंडो में हुए NXT टेकओवर में द ऑथर्स ऑफ़ पेन, DIY और द रिवाइवल के बीच NXT टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट एलिमिनेशन मुकाबला हुआ था, जिसमें ऑथर्स ऑफ़ पेन की जीत हुई थी। DIY और द रिवाइवल के बीच में शानदार फिउड चल रही थी और ऑथर्स ऑफ़ पेन के आने से इस फिउड में बेहतरीन ट्विस्ट आ गया था। यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक हुआ था, जिसकी स्टोरीलाइन शानदार थी।

#4 बॉबी रूड VS शिंस्के नाकामुरा - NXT टेकओवर : ऑर्लैंडो (4.5 स्टार)

roode-nakamura-nxt-takeover-orlando-e1491164856514-1497966194-800

NXT टेकओवर का एक और मैच WWE के बेस्ट मैच में से एक था। शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ बॉबी रूड ने अपनी WWE NXT चैंपियनशिप का टाइटल को डिफेंड किया था। इस मुकाबले में नाकामुरा की हार हुई थी और यह उनका NXT का आखिरी मुकाबला था। इस मुकाबले के बाद नाकामुरा मेन रोस्टर में आए थे। हालांकि यह मुकाबला उतना मज़ेदार नहीं था, लेकिन इसकी स्टोरीटेलिंग के कारण मेल्टजर ने इसे 4.5 स्टार दिया था।

#3 फिन बैलर vs ब्रे वायट vs सैथ रॉलिंस vs रोमन रेंस vs समोआ जो - एक्सट्रीम रूल्स 2017 - 4.5 स्टार्स

extreme-rules-poster-1496347159-800-1497966250-800

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रॉ के पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स का मेन इवेंट था। ब्रॉक लैसनर की यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर की जंग में WWE रॉ के पांच सबसे बड़े सुपरस्टार्स की भिड़ंत हुई थी, जिसमें समोआ जो की जीत हुई थी। आधे घंटे तक चला मैच काफी तेज गति से हुआ था और किसी भी रैसलर की इस मुकाबले में जीत हो सकती थी, जिसकी वजह से सभी फैंस का ध्यान मैच में लगा हुआ था। मैच के आखिरी कुछ मिनट तो काबिल-ए-तारीफ थे।

#2 एजे स्टाइल्स vs जॉन सीना - रॉयल रंबल2017 - 4.75 स्टार्स

cena-vs-aj-1485763153-800-1497966302-800

WWE के पिछले 12 महीनों में जॉन सीना और एजे स्टाइल्स की सबसे बेहतरीन फिउड हुई है। मनी इन द बैंक 2016 में उनके बीच खेले हुए पहले मैच से लेकर दोनों ही रैसलर्स जब भी रिंग में एक-दूसरे के खिलाफ आए हैं, फैंस का बेहतरीन एंटरटेनमेंट किया है। रॉयल रंबल में उनके बीच हुई तीसरी भिड़ंत सबसे शानदार मुकाबला था। हालांकि उनके बीच समरस्लैम में भी लाज़वाब मुकाबला हुआ था, लेकिन डेव मेल्टजर का कहना है कि रॉयल रंबल की स्टोरीलाइन ज्यादा बेहतर थी, इसलिए उसे ज्यादा रेट किया गया था।

#1 टायलर बेट VS पीट डन- NXT टेकओवर : शिकागो (4.75स्टार्स)

20170506_nxttakeover_chicago_temp_tylerbate_peterdunne-04a8ab05a80ec12b2efc47ee0c50ba60-1497966356-800

शिकागो के NXT टेकओवर में यूनाइटेड किंगडम चैंपियनशिप के मुकाबले को मेल्टजरने इस साल का सबसे फेवरेट WWE मैच बताया है और इस मैच को 4.75 स्टार दिए हैं। इस मैच को WWE के काफी फैंस ने भी मैच ऑफ़ द ईयर कैंडिडेट कहा है। ये मैच बेहद तेज़-तर्रार हुआ था और इसका एक्शन लाज़वाब था। शिकागो की फैंस भी बेहद उत्साहित थे और उनकी एनर्जी ने इस मैच को और भी बेहतरीन बनाया था। यह मैच मॉडर्न रैसलिंग स्टाइल का आदर्श मैच था और WWE को इससे सीख लेनी चाहिए। लेखक : जैक जोंस, अनुवादक : मनु मिश्रा

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now