#3 फिन बैलर vs ब्रे वायट vs सैथ रॉलिंस vs रोमन रेंस vs समोआ जो - एक्सट्रीम रूल्स 2017 - 4.5 स्टार्स
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रॉ के पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स का मेन इवेंट था। ब्रॉक लैसनर की यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर की जंग में WWE रॉ के पांच सबसे बड़े सुपरस्टार्स की भिड़ंत हुई थी, जिसमें समोआ जो की जीत हुई थी। आधे घंटे तक चला मैच काफी तेज गति से हुआ था और किसी भी रैसलर की इस मुकाबले में जीत हो सकती थी, जिसकी वजह से सभी फैंस का ध्यान मैच में लगा हुआ था। मैच के आखिरी कुछ मिनट तो काबिल-ए-तारीफ थे।
Edited by Staff Editor