#2 एजे स्टाइल्स vs जॉन सीना - रॉयल रंबल2017 - 4.75 स्टार्स
WWE के पिछले 12 महीनों में जॉन सीना और एजे स्टाइल्स की सबसे बेहतरीन फिउड हुई है। मनी इन द बैंक 2016 में उनके बीच खेले हुए पहले मैच से लेकर दोनों ही रैसलर्स जब भी रिंग में एक-दूसरे के खिलाफ आए हैं, फैंस का बेहतरीन एंटरटेनमेंट किया है। रॉयल रंबल में उनके बीच हुई तीसरी भिड़ंत सबसे शानदार मुकाबला था। हालांकि उनके बीच समरस्लैम में भी लाज़वाब मुकाबला हुआ था, लेकिन डेव मेल्टजर का कहना है कि रॉयल रंबल की स्टोरीलाइन ज्यादा बेहतर थी, इसलिए उसे ज्यादा रेट किया गया था।
Edited by Staff Editor