#1 टायलर बेट VS पीट डन- NXT टेकओवर : शिकागो (4.75स्टार्स)
शिकागो के NXT टेकओवर में यूनाइटेड किंगडम चैंपियनशिप के मुकाबले को मेल्टजरने इस साल का सबसे फेवरेट WWE मैच बताया है और इस मैच को 4.75 स्टार दिए हैं। इस मैच को WWE के काफी फैंस ने भी मैच ऑफ़ द ईयर कैंडिडेट कहा है। ये मैच बेहद तेज़-तर्रार हुआ था और इसका एक्शन लाज़वाब था। शिकागो की फैंस भी बेहद उत्साहित थे और उनकी एनर्जी ने इस मैच को और भी बेहतरीन बनाया था। यह मैच मॉडर्न रैसलिंग स्टाइल का आदर्श मैच था और WWE को इससे सीख लेनी चाहिए। लेखक : जैक जोंस, अनुवादक : मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor