WWE ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक अजीबोगरीब ट्वीट किया। ट्वीट में लिखा हुआ था कि एक जायंट को कोई भी नहीं रोक सकता और उस ट्वीट में अगले हफ्ते के मंडे का जिक्र किया था।
ट्वीट में WWE ने आंद्रे द जायंट के कांसे के स्टैच्यू की फोटो भी डाली है। इस स्टैच्यू का अनावरण रैसलमेनिया 2013 के दौरान किया गया था।
एक संभावना के मुताबिक WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी की ओर इशारा कर रही है। PWInsider के माइक जॉनसन ने बताया था कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को लड़ाई करने के लिए फिट घोषित कर दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन अगले हफ्ते रॉ में आकर रोमन रेंस पर अटैक कर दुश्मनी की शुरुआत फिर से करेंगे। WWE ने इस हफ्ते एलान किया कि रोमन रेंस अगले रॉ में समरस्लैम को लेकर कोई बड़ा एलान करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रॉन स्ट्रोमैन को लड़ने के लिए क्लीयरेंस मिल गया है। इस कारण माना जा रहा है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन की अगले हफ्ते वापसी हो सकती है। इसके अलावा WWE ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें एक हथोड़ा और डंडा नजर आ रहा है। ट्वीट में WWE ने कैप्शन में ट्रिपल एच के थीम सॉन्ग की लाइन लिखी है "It's all about the game, and how you play it" और ट्वीट में #ThisMonday भी लिखा है, जिससे लगता है कि इस हफ्ते रॉ में कोई और भी आ सकता है।"No man can stop a giant." #BLN1 #ThisMonday pic.twitter.com/tMa8mpZxp3
— WWE (@WWE) June 14, 2017
WWE द्वारा किए गए इस ट्वीट को देखकर लग रहा है कि अगले हफ्ते रॉ में ट्रिपल एच की भी वापसी होने वाली है क्योंकि ट्वीट में ट्रिपल एच के थीम सॉन्ग की लाइनें डाली हुई हैं। फैंस के लिए अगले हफ्ते की रॉ बेहद धमाकेदार होने वाली है, क्योंकि रोमन रेंस भी कोई बड़ा एलान करेंगे और WWE द्वारा किए गए इन मैसेजों के बाद लग रहा है कि कोई बड़ी वापसी तय है। Published 17 Jun 2017, 10:51 IST"It's all about the game, and how you play it." #BLN1 #ThisMonday pic.twitter.com/O3B4OROdMX
— WWE (@WWE) June 16, 2017