आज समरस्लैम में वो हुआ जो किसी ने नहीं सोचा था। समरस्लैम के मेन इवेंट में फैटल 4वे मैच था यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए। और इसके लिए आमने-सामने थे कंपनी के चार बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस, समोआ जो, ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर। मैच की शुरूआत धमाकेदार हुई। ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस और समोआ जो को सुपलैक्स मारे लेकिन वो ब्रॉन स्ट्रोमैन को नहीं मार पाए। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस, समोआ जो और ब्रॉक लैसनर का मैच में बहुत बुरा हाल किया। खासतौर पर ब्रॉक लैसनर का। लैसनर से स्ट्रोमैन इतना गुस्सा थे कि उन्हें थोड़ी देर के लिए स्ट्रेचर में लिटा कर बाहर करवा दिया। स्ट्रोमैन ने लैसनर को दो बार एनाउंस टेबल पर पॉवरस्लैम मार दिया। इसके बाद यहीं नहीं पूरा एनाउंस टेबल उठाकर उनके ऊपर डाल दिया। लैसनर की हालत इससे बुरी हो गई। सभी रैफरी और सिक्योरिटी गार्ड वहां आ गए। आलम ये हुआ की लैसनर को स्ट्रेचर पर उठाकर बैकस्टेज ले जाया गया।
जब लैसनर को स्ट्रेचर पर ले जाया गया तो ब्रॉन स्ट्रोमैन काफी खुश नजर आए।
हालांकि इसके 3-4 मिनट बाद ब्रॉक लैसनर फिर वापस आ गए। उन्होंने आकर रोमन रेंस और समोआ जो को पीटा। और साथ में ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी पीटा। लेकिन काफी कोशिश करने के बाद भी वो स्ट्रोमैन को सुपलैक्स नहीं लगा पाए। अंत में यूनिवर्सल चैंपियनशिप लैसनर ने अपने नाम कर ली लेकिन फैंस ने इतना बुरा होते हुए उनके साथ शायद भी कभी देखा होगा।