इस साल के रॉयल रंबल के बाद से सभी की नजरें रॉ के एलिनिमेशन चैंबर में थी। क्योंकि यहां वो मैच होने वाला था जिसे जीतकर एक सुपरस्टार रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए करता। तमाम कयास और अफवाहें इस मैच को लेकर आई। पहले इस मैच में 6 सुपरस्टार शामिल थे लेकिन बाद में इसमें 7 सुपरस्टार शामिल कर दिए गए। जिसके बाद और रोमांच बढ़ गए। सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, फिन बैलर, द मिज, इलायस और जॉन सीना इस मैच में शामिल थे।
लेकिन अब ये साफ हो गया है कि रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर का सामना कौन करेगा। वो कोई और नहीं टॉप सुपरस्टार रोमन रेंस हैं। एलिनिमेशऩ चैंबर मैच के अंत में उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराया और रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ टिकट हासिल कर लिया। लगातार चौथी बार अब रोमन रेंस रैसलमेनिया के हैडलाइन बनेंगे।
IT'S ON! #TheBigDog @WWERomanReigns will challenge @BrockLesnar for the #UniversalTitle at #WrestleMania! #WWEChamber pic.twitter.com/nzU2bE2CQc
— WWE WrestleMania (@WrestleMania) February 26, 2018
द मिज, सैथ रॉलिंस और फिन बैलर ने मैच की शुरूआत की। इन तीनों ने एक दूसरे के ऊपर कुछ जबरदस्त मूव लगाए। हालांकि इस बीच कोई भी एलिमिनेशन देखने को मिली। इसके बाद सीना ने रिंग में एंट्री की और उन्होंने फैंस को अपने प्रदर्शन से काफी एंटरटेन किया। पांचवें नंबर पर रोमन रेंस रिंग में आए और बाकी सबकी थकावट का फायदा उठाते हुए अपने मूव्स लगाए। छठे नंबर पर आए 'मॉन्स्टर अमंग मैन' ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एंट्री की और रिंग में तहलका मचा दिया। उन्होंने रिंग में इस तरह आतंक मचाया कि बाकी सब सुपरस्टार्स को एक साथ आकर स्ट्रोमैन पर हमला करना पड़ा, लेकिन कोई भी सुपरस़्टार उन्हें हराने में कामयाब नहीं हुआ। इसके बाद रिंग में आखिरी स्थान पर एंट्री की इलायस ने और उन्होंने काफी कुछ करने का प्रयास किया, लेकिन वो कामयाब नहीं हुए। इस मैच में पहले पांच एलिमिनेशन अकेले ब्रॉन स्ट्रोमैन ने किए और एक चैंबर मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने वाले वो पहले सुपरस्टार भी बने। हालांकि अंत में इस शानदार मैच में रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को एलिमिनेट कर एलिमिनेशन चैंबर मैच को अपने नाम किया और अब वो रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे।Looks like someone just booked their return ticket to #SuplexCity at #WrestleMania... #WWEChamber @WWERomanReigns pic.twitter.com/x7GAVhYXEA
— WWE Universe (@WWEUniverse) February 26, 2018