आज हुए स्मैकडाउन लाइव का शो काफी शानदार रहा। यहां रैसलमेनिया के लिए एक बड़ा मैच बुक हो गया है। वो मैच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए बैरन कॉर्बिन और डीन एंब्रोज के बीच होगा। डीन एंब्रोज यहां अब अपना टाइटल बैरन के खिलाफ डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। एलिमिनेशन चैंबर के बाद से ही बैरन और डीन के बीच लड़ाई शुरू हो चुकी थी। और इसके बाद भी को ये उम्मीद थी कि इन दोनों का रैसलमेनिया में मुकाबला होगा। और हुआ भी वैसा ही। एलिमिनेशन चैंबर के बाद से लगातार हर एपिसोड में इनके बीच झड़प देखने को मिली थी। पिछले हफ्ते बैकस्टेज में तो कुछ ज्यादा ही देखने को मिला था। बैकस्टेज में बैरन ने डीन पर धोखे से वार कर दिया था। बैरन ने डीन को बुरी तरह पीट दिया था। यहां तक की इसके बाद रैफरी और गार्ड को उन्हें बचाने आना पड़ा था। इसके बाद आज हुए स्मैकडाउन लाइव में बैरन ने डेनियल के पास जाकर डीन के साथ रैसलमेनिया में मैच के लिए कहा। डेनियल ने भी हां कहते हुए ये कह दिया कि इससे पहले उनका मैच रैंडी ऑर्टन के साथ होगा।
रैंडी ऑर्टन के साथ इस मैच के बीच में डीन एंब्रोज आ गए है। बैरन कॉर्बिन ये मैच हार गए। इसके बाद रिंग में आकर डीन एंब्रोज ने बैरन कॉर्बिन की चुनौती स्वीकार कर ली।
रैसलमेनिया को अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। रैसलमेनिया से पहले एक स्मैकडाउन का एपिसोड और होगा। यहां पर अब इन दोनों के बीच में फिर रैसलमेनिया से पहले टक्कर देखने को मिल सकती है। क्योंकि हमेशा ये दोनों बैकस्टेज पर एक दूसरे को ढूंढते नजर आए है। एलिमिनेशन चैंबर में डीन ने बैरन को एलिमिनेट किया था। इसके बाद बैरन ने बुरी तरह वहीं पर डीन एंब्रोज को पीट दिया था। खैर अब इन दोनों के बीच रैसलमेनिया में एक शानदार मैच देखने को मिलेगा। दोनों एक दूसरे पर अपना पूरा गुस्सा दिखाएंगे। फैंस को भी अब इस मैच का इंतजार है।