रैसलमेनिया का सबसे बड़ा रहस्ह है सैथ रॉलिंस की वापसी जो भी तक साफ नहीं हो पाई है। हालांकि सैथ रॉलिंस इस साल रैसलमेनिया रैसलिंग करना चाहते है लेकिन अफवाहें है कि इस फैसले से ऑफिशियल्स ज्यादा खुश नहीं है। Cagesideseats के मुताबिक सैथ रॉलिंस की वापसी अब बेहत चिंताचनक हो गई है। ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस का फिउड तो लंबे वक्त से चल रहा है लेकिन किसी ना किसी कारण से ये मैच फैंस को देखने को नहीं मिल पा रहा था। पिछले साल रैसलमेनिया में फैंस को उम्मीद थी कि ट्रिपल एच और सैथ के बीच ग्रैंड स्टेज पर मैच देखने तो मिलेगा लेकिन रॉलिंस की चोट के कराण ये मैच नहीं हो पाया। इस साल जब सब कुछ सही लग रहा था लेकिन रैसलमेनिया से कुछ समय पहले एक बार फिर सैथ को चोट लग गई। सैथ बार-बार रैसलमेनिया में हिस्सा होने का दावा कर रहे है। हालांकि सैथ अभी पूरी तरह से फिट नहीं है लेकिन फिर भी वो रैसलमेनिया में लड़ना चाहता है जिसके लिए बेकस्टेज ऑफिशियल्स उनकी वापसी के लिए चिंता कर रहे है। Casgesideseats की रिपोर्ट मुताबिक रैसलमेनिया में सैथ रॉलिंस की वापसी के लिए गहरी चिंता बनी हुई है। ऑफिशियल्स को लग रहा है कि अगर वो चोट के साथ लड़ते रहे तो मैच में कोई खतरा ना बन जाए। या फिर मैच के दौरान अगर वो फिर चोटिल हो जाते है तो रैसलमेनिया का एक बड़ा मैच खराब हो सकता है। पिछले हफ्ते ट्रिपल एच और रॉलिंस एक साथ रिंग में थे जिसके बाद साफ हो गया कि इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच रैसलमेनिया में होने वाला है । लेकिन ट्रिपल एच और सैथ के बीच लड़ाई हुआ जिसमें द गेम ने रॉलिंस के चोटिल घुटने पर जमकार वार किया। वहीं अब इन दोनों के फिउड के बीच में मिक फोली की कहानी भी आ गई है। जो कुछ नया ईशारा कर रही है। खैर, जैसे जैसे रैसलमेनिया का वक्त पास आ रहा है वैसे-वैसे सवाल भी बढ़ते जा रहे है किया सैथ रॉलिंस ग्रैंड स्टेज पर लड़ पाएंगे। फैंस के साथ अब ऑफिशियल्स को भी चिंता हो रही है। अब देखना होगा कि रैसलमेनिया से पहले सैथ को लेकर अच्छी खबर आती है या फिर नहीं।