Cageside Seats के अनुसार सुपरस्टार शेकअप के बाद इस साल कोई भी ऑफिशियल ड्राफ्ट नहीं होगा। इसका मतलब दोनों रोस्टर के अपने प्रोग्राम और फिउड्स ही आगे चलते रहेंगे। अफवाहों के मुताबिक पहले 2017 में ऑफिशियल WWE ड्राफ्ट होना था, लेकिन अभी के लिए प्लैन को कैंसल कर दिया गया है। पिछले साल WWE रोस्टर में दो ब्रांड रॉ और स्मैकडाउन लाइव में बाट दिया गया था। हर ब्रांड की अपनी स्टोरीलाइन, अपने किरदार और यह बस सर्वाइवर सीरीज में आपस में भिड़े थे। रैसलमेनिया 33 के बाद सुपरस्टार शेप हुआ था, जिसमें कई सुपरस्टार्स के ब्रैंड बदले गए थे। सुपरस्टार शेकअप को भी मिनी ड्राफ्ट के तौर पर ही देखा जा रहा है, लेकिन इस बात की पूरी उम्मीद थी कि फ्यूचर में ड्राफ्ट जरूर होगा। पेबैक तक कई इंटरब्रांड स्टोरीलाइन थी, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि दोनों रोस्टर अब अच्छे से तैयार है। रॉ और स्मैकडाउन लाइव की फिउड्स अपने में ही चलेंगी, लेकिन जब कॉमन पीपीवी होगा, तब एक बार फिर इंटर ब्रांड फिउड देखने को मिल सकते हैं। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि बीच में किस तरह से ट्रेड देखने को मिलेंगे, जैसे पहले जैक स्वैगर रॉ से स्मैकडाउन लाइव में गए थे, इसके अलावा रोस्टर को बढ़ाने के लिए NXT से भी सुपरस्टार को बुलाया जा सकता है। हालांकि अभी के लिए पूरे साल का प्रोगाम अभी तय है और देखना होगा कि आगे जाकर दोनों ब्रांड कितने सफल होंगे।