रैसलमेनिया को अब बस कुछ ही दिन बचे है। अगले हफ्ते रविवार को रैसलमेनिया का आयोजन होगा। रैसलमेनिया का मैच कार्ड इस बार काफी शानदार है। इस कार्ड में कुछ ऐसे मैच है जो फैंस पहले से चाहते थे। अभी तक के मैच कार्ड से सभी लोग खुश है। लेकिन इस बार कुछ ऐसा भी जो फैंस चाहते थे लेकिन अभी तक ऐसा हुआ नहीं। रोस्टर में मौजूद लगभग सभी बड़े सुपरस्टार्स के मैचों का एलान हो चुका है। लेकिन कुछ ऐसे सुपरस्टार्स है जिनका जलवा रहता है लेकिन रैसलमेनिया के लिए अभी तक उनका कुछ अता पता नहीं है। यानि की कुछ मैच भी है जिनकी स्टोरीलाइन चल भी रही है लेकिन अभी तक ऑफिशियल एलान इनका नहीं हुआ है। आइए जानते है ऐसी ही 5 चीजें जिनके बारे में अभी कुछ पता नहीं है लेकिन रैसलमेनिया में ये बड़ा धमाका करेंगे।
अंडरटेकर की वापसी
अब सोचिए कोई सुपरस्टार्स पिछले चार रॉ के एपिसोड से उन्हें बुला रहा हो। और अंडरटेकर को सुनाई नहीं दे रहा है या फिर कोई और बात है। जी हां जॉन सीना ने उन्हें चार हफ्ते पहले रैसलमेनिया में मैच के लिए चैलेंज किया था। इसके बाद तीन हफ्ते बीत गए, जॉन सीना रिंग में चिल्लाते रहे लेकिन अंडरटेकर नहीं आए। हद तो तब हुई जब रैसलमेनिया से पहले रॉ के एपिसोड में भी वो नहीं आए। जॉन सीना और अंडरटेकर के मैच का एलान ऑफिशियल तौर पर नहीं हुआ है। लेकिन जिस हिसाब से बिल्ड अप चल रहा है, उस हिसाब से अंडरटेकर रैसलमेनिया में बड़ा धमाका करेंगे।
ब्रे वायट का क्या होगा?
रैसलमेनिया 34 में ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के बीच WWE चैंपियनशिप का मैच हुआ था। और इस साल ये आलम है कि उनके बारे में कुछ पता ही नहीं है। दो हफ्ते पहले मैट हार्डी के खिलाफ वो मैच हार गए थे। उसके बाद से वो रॉ में भी नजर नहीं आए। ब्रे वायट रॉ ब्रांड के टॉप के सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल है। लेकिन रैसलमेनिया 33 के बाद से उनके दिन अच्छे नहीं चल रहे है। हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि ये सिर्फ हमारी सोच है। WWE ने उनके लिए जरूर कुछ बड़ा सोचा होगा। रैसलमेनिया 34 में उनका किरदार बड़ा होगा और धमाका वो जरूर करेंगे।
बेली VS साशा मैच
पिछले साल ये कहा जा रहा था कि इन दोनों के बीच रैसलमेनिया 34 में होगा। पिछले एक महीने से इन दोनों के बीच आपस में गहमागहमी चल रही है। पिछले हफ्ते ही बैकस्टेज में साशा ने बेली पर अटैक कर दिया। बेली ने इसका बदला इस हफ्ते की रॉ में लिया और साशा को बुरी तरह पीट दिया। दोनों का बिल्डअप सही चल रहा है लेकिन अभी तक ऑफिशियल एलान इनके मैच का नहीं हुआ है। ये दोनों अच्छे दोस्त है। और सोचिए रैसलमेनिया के स्टेज पर इनका मैच कितना जबरदस्त होगा। अगले हफ्ते रैसलमेनिया का आयोजन होगा। और उम्मीद है कि इन दोनों का मैच जरूर वहां देखने को मिलेगा।
ब्रॉन स्ट्रोमैन का टैग टीम पार्टनर
पिछले एक महीने से ब्रॉन स्ट्रोमैन के टैग टीम पार्टनर के बारे में तमाम बातें की जाती है। फैंस हर रॉ के एपिसोड में ये सोचते है कि इस रॉ में उनके पार्टनर का एलान होगा। लेकिन रैसलमेनिया से पहले रॉ का अंतिम एपिसोड भी हो गया लेकिन एलान नहीं हुआ। ये तो पक्का है कि रैसलमेनिया में उनके पार्टनर की सरप्राइज एंट्री होगी। और सरप्राइज एंट्री में जो भी आएगा उसका धमाका जरूर देखने को मिलेगा।
कार्मेला का MITB ब्रीफकेस कैश इन कराना
साल बीतने वाला है लेकिन कार्मेला ने मनी इन दे बैंक ब्रीफकेस अपना कैश इन नहीं कराया है। कई बार उन्होंने कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुई। रैसलमेनिया 31 में सैथ रॉलिंस ने लैसनर और रोमन के मैच में ब्रीफकेस कैश इन करा कर इतिहास रचा था। हो सकता है इस बार कार्मेला अपना ब्रीफकेस कैश इन करा कर इतिहास रच दें। शार्लेट फ्लेयर और असुका के मैच में बड़ा धमाका जरूर होगा।