रैसलमेनिया को अब बस कुछ ही दिन बचे है। अगले हफ्ते रविवार को रैसलमेनिया का आयोजन होगा। रैसलमेनिया का मैच कार्ड इस बार काफी शानदार है। इस कार्ड में कुछ ऐसे मैच है जो फैंस पहले से चाहते थे। अभी तक के मैच कार्ड से सभी लोग खुश है। लेकिन इस बार कुछ ऐसा भी जो फैंस चाहते थे लेकिन अभी तक ऐसा हुआ नहीं।
रोस्टर में मौजूद लगभग सभी बड़े सुपरस्टार्स के मैचों का एलान हो चुका है। लेकिन कुछ ऐसे सुपरस्टार्स है जिनका जलवा रहता है लेकिन रैसलमेनिया के लिए अभी तक उनका कुछ अता पता नहीं है। यानि की कुछ मैच भी है जिनकी स्टोरीलाइन चल भी रही है लेकिन अभी तक ऑफिशियल एलान इनका नहीं हुआ है। आइए जानते है ऐसी ही 5 चीजें जिनके बारे में अभी कुछ पता नहीं है लेकिन रैसलमेनिया में ये बड़ा धमाका करेंगे।
अंडरटेकर की वापसी
1 / 5
NEXT
Published 03 Apr 2018, 12:57 IST