बेली VS साशा मैच
पिछले साल ये कहा जा रहा था कि इन दोनों के बीच रैसलमेनिया 34 में होगा। पिछले एक महीने से इन दोनों के बीच आपस में गहमागहमी चल रही है। पिछले हफ्ते ही बैकस्टेज में साशा ने बेली पर अटैक कर दिया। बेली ने इसका बदला इस हफ्ते की रॉ में लिया और साशा को बुरी तरह पीट दिया। दोनों का बिल्डअप सही चल रहा है लेकिन अभी तक ऑफिशियल एलान इनके मैच का नहीं हुआ है। ये दोनों अच्छे दोस्त है। और सोचिए रैसलमेनिया के स्टेज पर इनका मैच कितना जबरदस्त होगा। अगले हफ्ते रैसलमेनिया का आयोजन होगा। और उम्मीद है कि इन दोनों का मैच जरूर वहां देखने को मिलेगा।
Edited by Staff Editor