रैसलमेनिया में रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच में सबसे बड़ी चैंंपियनशिप के लिए मैच था। ये मैच इसलिए भी खास था क्योंकि रैंडी ऑर्टन कुछ दिन पहले वायट फैमिली के सदस्य थे। रैंडी ऑर्टन ने रॉयल रंबल जीतकर रैसलमेनिया का टिकट पक्का कर लिया था। इसके बाद ब्रे वायट भी चैंपियन बन गए। बस फिर क्या था इन दोनों का अंतिम में मैच पक्का हो गया। और आज हुए इस मैच में फैंस ने जो सोचा था उसका उल्टा हुआ। रैंडी ऑर्टन अब नए WWE चैंपियन बन गए है।
मैच के शुरूआत में ही रैंडी ने दबदबा बना लिया था। और ब्रे वायट को जल्दी ही पावरस्लैम दिया। उधर ब्रे वायट ने भी रैंडी ऑर्टन पर जमकर पलटवार किया। मैच के 5 मिनट बाद ही ब्रे ने रैंडी को सिस्टर एबगिल देकर कवर किया लेकिन रैंडी ने किक आऊट कर लिया। मैच में सबसे खास ये थी कि रैंडी को बार-बार इधर-उधर कीड़े नजर आ रहे थे। इसके बाद ब्रे वायट ने रैंडी ऑर्टन को बैरीकेड के पास सिस्टर एबीगेल दिया। रैंडी ऑर्टन ने रिंग के बाहर ब्रे को RKO दिया। लेकिन दोनों ने लगातार किक आऊट कर लिया।
रिंग के अंदर ब्रे वायट ने रैंडी ऑर्टन को सिस्टर एबीगेल देकर कवर करने की कोशिश की, लेकिन रैंडी ने किकआउट कर दिया। रैंडी ऑर्टन ने इसके बाद ब्रे वायट को RKO दिया और इसके साथ ही वो नए WWE चैंपियन बन गए। ये मैच काफी लंबा भी चला। फैंस कुछ नया इसमें देखना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फैंस को उम्मीद ये थी कि ब्रे वायट अपना टाइटल डिफेंड कर लेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रैंडी ने उन्हें हरा दिया। मैच के शुरू से ही ब्रे वायट काफी गुस्से में थे। उन्होंने गुस्सा निकालने की भरपूर कोशिश भी कि, लेकिन रैंडी से पार नहीं पा सके।