तो हमने कुछ दिनों पहले वो होते हुए देखा जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं थी, जी हाँ, WWE ने अपने बड़े स्टार रोमन रेन्स को वेलनेस पॉलिसी का पालन ना करने की वजह से 30 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया। कहा जा रहा है की WWE को काफी दिनों से पता था की रोमन ने इस पॉलिसी का उल्लंघन किया है, पर WWE ने सही मौके का इंतज़ार किया। कुछ कह रहे है की इसी वजह से डीन एम्ब्रोज़ को चैम्पियन बनाया गया। ख़ैर जो भी हो पर इंटरनेट पर ख़बर चल रही है की जब रोमन रेन्स वापसी करेंगे तो वो एक अलग ही अवतार में होंगे, आशा के अनुरूप वो स्मैकडाउन ड्राफ्ट में हिस्सा लेंगे। और बैटलग्राउंड के मेन इवैंट में भी होंगे। कहा जा रहा है की वो आने के बाद और भी आक्रामक हो सकते हैं, और वो ऐसे रूप दिखा सकते हैं जो किसी ने अभी तक नहीं देखा। खुद WWE चाहती है की रेन्स के अवतार में कोई बदलाव हो। और इसका कारण है रेन्स को अरेना में मिलने वाली बूज़। रेन्स आजकल जहां भी जाते हैं उन्हे कहानी के विलन से ज़्यादा बू मिलती है। WWE इस चीज़ को काफी दिनों से बदलना चाहती थी। पर उन्हे कभी भी समय नहीं मिला। रेन्स के नियम उल्लंघन के बाद WWE ने निश्चित किया की वो अब अपने प्लैन पर काम कर सकते हैं, और अब रेन्स के रूप के साथ उनकी कहानी में भी बदलाव हो सकता है।