प्रोफेशनल रैसलिंग में आज का दिन: 10 अप्रैल

टोरी विल्सन उस समय से WWE के विमेन्स एरा का हिस्सा थी, जब इनरिंग स्किल्स से ज्यादा फिसिकल अपीयरेंस मैटर किया करती थीं। विल्सन एक शानदार रैसलर तो नहीं थीं, लेकिन फिर भी 2001 से लेकर 2008 तक स्टैकी कैबलर और कैंडिस मिशेल के साथ काफी सफलता हासिल की। टोरी कभी भी विमेन्स टाइटल नहीं जीत पाई, लेकिन फिर भी वो स्मैकडाउन में 2002 से लेकर 2005 तक मेन फेस रही। यहाँ तक कि वो कई बार नॉन रैसलिंग मैच जैसे गाउन मैच, पिलो फाइट्स और बिकनी कॉन्टेस्ट। इनरिंग एक्शन की कमी के बावजूद टोरी को फैंस काफी पसंद करते थे और उन्हें सेबल के बाद स्मैकडाउन रोस्टर का दूसरा बड़ी डीवाज़ के रूप में देखा जाता था। पूर्व WWE रैसलर बिली किडमैन के साथ शादी करने के बाद आज ही के दिन 8 साल पहले उन्होंने रैसलिंग से रिटायरमेंट ली थीं।


1- टोरी का रिटायर होना- 10 अप्रैल 2009

पूर्व मिस गैलेक्सी विनर टोरी विल्सन प्रोफेशनल रैसलिंग में अचानक ही आई। WWE में उनकी एंट्री तजीरी के साथ हुई। वो जल्द ही डोन मैरी के साथ विवादस्पद एंगल में आई। में रोस्टर में रहने के बाद वो सेबल, जैकी और मैलिना के साथ फिउड में आई। उस समय के दौरान उन्होंने प्लेबॉय के लिए दो बार पोज भी दिया। हालांकि 2009 में उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था।

2- जैफ हार्डी ने ट्रिपल एच को आईसी चैंपियनशिप के लिए हराया- 10 अप्रैल 2001

2001 में स्टीव ऑस्टिन हील बन गए थे और उन्होंने ट्रिपल एच का हाथ थाम लिया था, उस दौरान हार्डी बॉयज का नाम टैग टीम डिवीजन में काफी ऊपर था। उसके बाद जैफ हार्डी ने ट्रिपल एच के ऊपर चेयर से हमला कर दिया, जिसके बाद इन दोनों के बीच आईसी चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। इस मैच में वैसे तो हंटर का दबदबा दिखा, लेकिन अंत में जीत जैफ हार्डी की हुई।

3- एरिक यंग का TNA वर्ल्ड चैम्पियन बनना- 10 अप्रैल 2014

TNA से जुडने के बाद एरिक यंग टीम कनाडा स्टेबल के मेम्बर थे और उस दौरान वो काफी भयानक गिमिक से गुजरे, जिससे वो अपना टैलंट नहीं दिखा पाए। 2014 में यंग को उनका मौका मिलने लगा और उन्हें TNA वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैगनस के खिलाफ मैच भी मिला।

यंग ने उस मैच में जीत दर्ज की थी और वो पहली बार TNA चैम्पियन भी बने थे। हालांकि उन्हें कभी भी चैम्पियन वाली बुकिंग नहीं मिली और वो जल्द ही इसे बॉबी लैश्ले के खिलाफ हार गए।