2- जैफ हार्डी ने ट्रिपल एच को आईसी चैंपियनशिप के लिए हराया- 10 अप्रैल 2001
Ad
2001 में स्टीव ऑस्टिन हील बन गए थे और उन्होंने ट्रिपल एच का हाथ थाम लिया था, उस दौरान हार्डी बॉयज का नाम टैग टीम डिवीजन में काफी ऊपर था।
उसके बाद जैफ हार्डी ने ट्रिपल एच के ऊपर चेयर से हमला कर दिया, जिसके बाद इन दोनों के बीच आईसी चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। इस मैच में वैसे तो हंटर का दबदबा दिखा, लेकिन अंत में जीत जैफ हार्डी की हुई।