3- एरिक यंग का TNA वर्ल्ड चैम्पियन बनना- 10 अप्रैल 2014
Ad
TNA से जुडने के बाद एरिक यंग टीम कनाडा स्टेबल के मेम्बर थे और उस दौरान वो काफी भयानक गिमिक से गुजरे, जिससे वो अपना टैलंट नहीं दिखा पाए। 2014 में यंग को उनका मौका मिलने लगा और उन्हें TNA वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैगनस के खिलाफ मैच भी मिला।
यंग ने उस मैच में जीत दर्ज की थी और वो पहली बार TNA चैम्पियन भी बने थे। हालांकि उन्हें कभी भी चैम्पियन वाली बुकिंग नहीं मिली और वो जल्द ही इसे बॉबी लैश्ले के खिलाफ हार गए।
Edited by Staff Editor