3- फ्लेयर का WWE में आखिरी मैच- 10 फरवरी 1993
Ad
Ad
WWE ने रिक फ्लेयर को 90 के दशक में दोबारा साइन किया, ताकि वो होगन Vs फ्लेयर के ड्रीम मैच को कराया जा सके, लेकिन यह मैच कभी हो ही नहीं पाया। इसके पीछे का कारण यह है कि फ्लेयर WWE में अपने किरदार से खुश नहीं थे। जनवरी 1993 में उन्होंने WWE में टीवी के सामने आखिरी मैच मिस्टर परफेक्ट के खिलाफ लडा और उसके बाद उन्होंने WWE को छोड़ दिया, लेकिन WWE में उनका आखिरी मैच 10 फरवरी को WWE ब्रेट हार्ट के खिलाफ था। फ्लेयर 2002 में WWE में वापिस आ गए थे।
Edited by Staff Editor