गर्दन में लगी चोट की वजह से एज में 11 अप्रैल 2011 को अपने रैसलिंग करियर को अलविदा कह दिया था। "अब उनका खेल खत्म हुआ" ये वाख्य असल मे एज पर सही जचता है। WWE में रहते हुए एज ने कई बड़े ख़िताब अपने नाम किये। वो 11 बार के वर्ल्ड चैंपियन है, 14 बार टैग टीम चैंपिनशिप जीत चुके हैं, 5 बार इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपिनशिप जीत चुके हैं। इसके अलावा उनके नाम मनी इन द बैंक की जीत, रॉयल रम्बल की जीत, रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जाने का मौका, WWE ट्रिपल क्राउन की जीत WWE ग्रैंडस्लैम विजेता जैसी कई उपलब्धियां हैं। इसके बाद एज ने फ्यूचर हॉल ऑफ फेमर बेथ फेओनिक्स से साल 2016 में शादी कर ली और अब दोनों के दो बच्चे हैं। एज कभी कभार WWE में दिखते रहते है, इसके अलावा उन्होंने अपने आप को एक गंभीर एक्टर भी साबित किया है। लोकप्रिय टीवी शो "हैवन" और "द फ़्लैश" और "विकिंग्स" का हिस्सा थे।
#1 वर्ल्ड चैंपियन के रूप में एज ने रैसलिंग को अलविदा कहा: 11 अप्रैल 2011