प्रो रैसलिंग के इतिहास में 11 अप्रैल की अहमियत: एज ने रैसलिंग को कहा था अलविदा

गर्दन में लगी चोट की वजह से एज में 11 अप्रैल 2011 को अपने रैसलिंग करियर को अलविदा कह दिया था। "अब उनका खेल खत्म हुआ" ये वाख्य असल मे एज पर सही जचता है। WWE में रहते हुए एज ने कई बड़े ख़िताब अपने नाम किये। वो 11 बार के वर्ल्ड चैंपियन है, 14 बार टैग टीम चैंपिनशिप जीत चुके हैं, 5 बार इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपिनशिप जीत चुके हैं। इसके अलावा उनके नाम मनी इन द बैंक की जीत, रॉयल रम्बल की जीत, रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जाने का मौका, WWE ट्रिपल क्राउन की जीत WWE ग्रैंडस्लैम विजेता जैसी कई उपलब्धियां हैं। इसके बाद एज ने फ्यूचर हॉल ऑफ फेमर बेथ फेओनिक्स से साल 2016 में शादी कर ली और अब दोनों के दो बच्चे हैं। एज कभी कभार WWE में दिखते रहते है, इसके अलावा उन्होंने अपने आप को एक गंभीर एक्टर भी साबित किया है। लोकप्रिय टीवी शो "हैवन" और "द फ़्लैश" और "विकिंग्स" का हिस्सा थे।


#1 वर्ल्ड चैंपियन के रूप में एज ने रैसलिंग को अलविदा कहा: 11 अप्रैल 2011
youtube-cover

एडम "एज" कोपलैण्ड वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के साथ अच्छा काम कर रहे थे और एक हफ्ते पहले ही उन्होंने रैसलमेनिया पर इसे कामयाबी से बचाया था। लेकिन गर्दन को लेकर एज की पहले से समस्या बनी हुई थी। रैसलमेनिया के बाद पता चला कि अगर वो आगे रैसलिंग करते रहे तो उन्हें लकवा भी मार सकता है। इस बाद एज के पास कोई विकल्प नहीं बचा और 11 अप्रैल 2011 के मंडे नाईट रॉ पर सुपरस्टार ने अपने संन्यास की घोषणा कर दी। एज का संन्यास एक तरह से अच्छा था क्योंकि उस समय वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन थे। उन्होंने ख़िताब छोड़ दिया जिसे अगले पे पर व्यू पर उनके दोस्त क्रिस्टिन ने जीता। अगले ही साल एज को WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल कर लिया गया। वो आज भी कभी कभार WWE में दिखाई देते हैं, क्रिस्टीन के साथ E & C शो चलाते हैं और एक्टिंग करते हैं। #2 ब्री बेला ने डिवाज़ ख़िताब जीता: 11 अप्रैल 2011

youtube-cover

WWE प्रंशसकों को निकी बैला का 301 दिनों तक चैंपियन बने रहने की बात याद होगी, लेकिन बेला परिवार में ख़िताब लाने का काम पहले ब्री बेला ने किया था। जिस रात एज ने रैसलिंग को अलविदा कहा उसी रात ब्री बेला ने डिवाज़ चैंपिनशिप अपने नाम किया। यहां पर बेला के ट्विन ने ध्यान विचलित किया जिसकी मदद से ब्री बेला जीतने में कामयाब हुई। इसके बाद उन्होंने 70 दिनों तक ख़िताब अपने पास रखा फिर केली केली के हाथों इसे हार गईं। #3 रॉ पर स्टाइल्स बनाम जेन: 11 अप्रैल 2016

youtube-cover

11 अप्रैल के दिन पिछले साल मंडे नाईट रॉ पर एजे स्टाइल्स और सैमी जै़न ने दर्शकों के लिए एक ड्रीम मैच दिया। इस समय दोनों बेबीफेस थे और यहां पर जीतने के बाद सैमी जै़न भी रोमन रेन्स के साथ WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपिनशिप के नंबर 1 कंटेंडर बन जाते। स्टाइल्स ने पहले उन्हें अपने पैर से रोका और फिर फेनोमिनाल फोर आर्म की मदद से जेन को हराया। यहां पर जीत के साथ ही स्टाइल्स को पेबैक पे पर व्यू पर रोमन रेन्स और उनके वर्ल्ड हैवीवेट चैंपिनशिप के खिलाफ वन ऑन वन मैच मिला। लेखक: पिरतो मैक्सिमॉफ़, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी