#3 साशा बैंक्स ने NXT टाइटल जीता: 11 फरवरी 2015
NXT टेकओवर में आज के ही दिन साशा बैंक्स ने NXT टाइटल अपने नाम किया था। ये मैच शार्लेट, साशा, बैकी लिंच और बेली के बीच था।ये मैच काफी लंबा चला था। लेकिन अंतिम में साशा बैंक्स ने ये मैच जीता। इससे पहले ये टाइटल शार्लेट के पास था। इसके बाद से ही इन चारों की स्टोरीलाइन को काफी मजबूती मिली थी। साथ ही मेन रोस्टर में भी इनका नाम सामने आ गया।
Edited by Staff Editor