प्रो रैसलिंग इतिहास में आज का दिन:13 अप्रैल

प्रो रैसलिंग में 13 अप्रैल का दिन कई सारी चीजों के लिए जाना जाता है। जब हम पुराने दिनों को पीछे मुड़ कर देखते है तो हम देखते है कि TNA अभी भी मजेदार बना हुआ है। WWE में सबसे ज्यादा नाम कमाने वाले कर्ट एंगल ने 2006 में TNA में शामिल हो गए। उनके हल्केे शेड्यूल के कारण उनको समोआ जो के खिलाफ गिराने के एक अवसर प्रदान किया। पूर्व WWE चैंपियन बनने से पहले कर्ट, समोआ जो के जीत के सफर का अंत करने के लिए दिख रहे थे। इनके बीच मैचअप की शुरुआत चर्चा सीधे TNA के नक्शे पर चली गई। 13 अप्रैल 2008 को कर्ट एंगल और समोआ जो के बीच TNA वर्ल्ड टाइटल के लिए मैच हुआ। इसके अलावा आज ही के दिन ताज़ और टेरी फंक ने ECW में इतिहास बनाया था।

Ad

समोआ जो बनाम कर्ट एंगल- लॉकडाउन 13 अप्रैल 2008

youtube-cover
Ad

समोआ जो का TNA रैसलिंग का गोल्डबर्ग कहा जाता है। TNA ने उन्हें 18 महीने के अविजित सफर के लिए क्रिएट किया, जो कि 2006 में कर्ट एंगल के खिलाफ टूट गया। समोआ जो और कर्ट एंगल 13 अप्रैल 2008 में TNA वर्ल्ड टाइटल चैंपियनशिप के लिए लॉकडाउन पीपीवी में थे। इस मैच में समोआ ने जीत हासिल करते हुए टाइटल अपने नाम किया। समोआ जो और कर्ट एंगल जो कि वास्तव में TNA में शानदार लग रहे थे, लेकिन समोआ जो कि बुकिंग उनका फायदा नहीं उठा पाई। समोआ जो ने अपने 6 महीनें के टाइटल रीजन के दौरान अपने टाइटल का एंगल, स्कॉट स्टेनर, फ्रैन्फी काजारियन और बुकर टी के खिलाफ सफलतापूर्वक बचाव किया।

WWE में रहने के बाद ताज ने ECW वर्ल्ड टाइटल जीता- 13 अप्रैल 2000

youtube-cover
Ad

जब ECW चैंपियन माइक ऑव्सम ने WCW के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए, और पॉल हेमेन कंपनी में फिक्स थे। हेमेन, ऑव्सम को ECW टाइटल देकर WCW जाने के जोखिम लेना नहीं चाहते थे और साथ ही उसी सप्ताह टाइटल खोने के लिए उन्हें आश्वस्त किया था। हेमेन ने ECW लैजेंड ताज को बेल्ट के लिए चुना, लेकिन एक समस्या यह थी कि ताज उस समय एक WWE रैसलर थे, लेकिन WWE ने ताज को ECW में रैसलिंग करने की अनुमति दे दी। इसके बाद 13 अप्रैल 2000 को ECW के एपिसोड पर एक WWE रैसलर ने WCW रैसलर को ECW रिंग में ECW चैंपियनशिप के लिए हराया। ताज ने WWE के कई हाउस शो सहित ट्रिपल एच के खिलाफ स्मैकडाउन सहित कई मौंको पर बेल्ट अपने नाम की।

टेरी फंक ने ECW टाइटल जीता- 13 अप्रैल, 1 99 7

youtube-cover
Ad

टेरी फंक पहले से ही एक रैसलिंग लैजेंड थे, जब उन्होंने फ्लेडगेंलिग ईस्टरन चैंपियनशिप रैसलिंग(जो बाद में ECW बन गया) के शो पर जाकर मदद करने का वादा किया। जापान में मुख्य विदेशी आकर्षण होने के अलावा वह अमेरिका के दो सबसे बड़े प्रमोशन (WWF और WCW) क्रमशः हल्क होगन और रिक फ्लेयर में उन दोनों पदोन्नतियों के मुख्य आधार पर रैसलिंग करते हैं। पॉल हेमन ने फंक की विश्वसनीयता पर उन्हें ECW से मेनस्ट्रीम में धकेल दिया और फंक ने हेमन के बुलाने पर वापसी की और ECW के पहले पीपीवी बेयरली लीगल 1997 में इसका हिस्सा बने। फंक कार्ड पर हेडलाइन बने, सबसे पहले उन्होंने स्टीवन रिचर्ड्स और फिर एक ट्रिपल थ्रेट मैच में रेवेन के ECW वर्ल्ड खिताब के नबंर एक दावेदार बनने के लिए सैंडमैन को पराजित किया था। लेखक: पीटर मैक्सिमॉफ़, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications