WWE में रहने के बाद ताज ने ECW वर्ल्ड टाइटल जीता- 13 अप्रैल 2000
Ad
Ad
जब ECW चैंपियन माइक ऑव्सम ने WCW के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए, और पॉल हेमेन कंपनी में फिक्स थे। हेमेन, ऑव्सम को ECW टाइटल देकर WCW जाने के जोखिम लेना नहीं चाहते थे और साथ ही उसी सप्ताह टाइटल खोने के लिए उन्हें आश्वस्त किया था। हेमेन ने ECW लैजेंड ताज को बेल्ट के लिए चुना, लेकिन एक समस्या यह थी कि ताज उस समय एक WWE रैसलर थे, लेकिन WWE ने ताज को ECW में रैसलिंग करने की अनुमति दे दी। इसके बाद 13 अप्रैल 2000 को ECW के एपिसोड पर एक WWE रैसलर ने WCW रैसलर को ECW रिंग में ECW चैंपियनशिप के लिए हराया। ताज ने WWE के कई हाउस शो सहित ट्रिपल एच के खिलाफ स्मैकडाउन सहित कई मौंको पर बेल्ट अपने नाम की।
Edited by Staff Editor