प्रो रैसलिंग इतिहास में आज का दिन: 13 दिसंबर

13 दिसंबर को हम टैग टीम टाइटल डे के नाम से भी बुला सकते हैं। आज के दिन पिछले कई सालों में हमें कई नए टैग टीम चैम्पियंस देखने को मिले है। पढिए कैसे शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच ने एक टीम के तौर पर अपना पहला टाइटल कैसे जीता और कैसे जॉन मॉरिसन और द मिज की अजीबोगरीब टैग टीम ने अपने बादशाहत की शुरुआत की थी। साथ ही में मॉरिसन आज ही के दिन अपने MNM पार्टनर जो मर्करी के साथ टैग टीम टाइटल हारे थे, जिसने वैलेट मेलिना को रोने पर मजबूर कर दिया था। इसी के साथ WCW के इतिहास में पहली बार किसी बाहरी ने WCW टैग टीम टाइटल का खिताब जीता था। यह कारनामा ब्रेट हार्ट और गोल्डबर्ग ने 16 दिसंबर 2000 को किया था। 1- टीम डीएक्स का पहली बार टैग टीम चैंपियनशिप जीतना- 13 दिसंबर 2009

Ad
youtube-cover
Ad

शानदार तालमेल और बेजोड़ दोस्ती के बावजूद डीएक्स के शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच ने 2009 तक कभी भी WWE टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा नहीं किया था। 2009 में हुए TLC पे-पर-व्यू के मेन इवेंट में डीएक्स का सामना हुआ टैग टीम टाइटल के लिए क्रिस जेरिको और बिग शो के खिलाफ। जेरी-शो की जोड़ी ने टीम के रूप में 140 दिनों तक चैम्पियन रहते हुए इस टाइटल के महत्व को दोबारा जिंदा किया, लेकिन डीएक्स ने उनकी बादशाहत पर ग्रहण लगाया। माइकल्स द्वारा जेरिको और शो को दी गई सुपरकिक की मदद से डीएक्स ने TLC पे-पर-व्यू में इस खिताब को अपने नाम किया। ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स के चैम्पियन के तौर पर रन पर रौक लगाई बिग शो ने और इस बार उनके पार्टनर द मिज़ थे। 2- द मिज और मॉरिसन का टैग टीम टाइटल जीतना- 13 दिसंबर 2008

youtube-cover
Ad

द मिज और जॉन मॉरिसन ने WWE में अपना एक मुकाम 2008 में WWE टैग टीम टाइटल जीतके ही बनाया था और उसके बाद वो ECW में चले गए थे। मॉरिसन जोकि ECW चैम्पियन के साथ साथ कई बार जो मर्करी के साथ टैग टीम चैम्पियन रह चुके थे। मॉरिसन और मिज की जोड़ी इतनी सफल हुई कि वो 2008 में WWE टैग टीम ऑफ द ईयर भी बने। अपने समय में वो दोनों डिर्टशर्ट के होस्ट तो थे ही, साथ ही में वो डीएक्स के साथ भी फिउड में नज़र आएँ। उन्होंने दूसरी बार टैग टीम टाइटल का खिताब ओंटेरियो में हुए हाउज़ शो में सीएम पंक और कोफी किंगस्टन के खिलाफ जीता 13 दिसंबर 2008 को जीता। वो रैसलमेनिया 25 में टैग टीम चैंपियनशिप को कार्लिटो और प्राइमो के खिलाफ यूनीफिकेशन मैच में हार गए थे। 3- बतिस्ता और रे मिस्टीरियो का MNM को हराना

youtube-cover
Ad

3 बार के WWE टैग टीम चैम्पियंस MNM, जिसमें जॉन मॉरिसन, जो मर्करी और मेलिना शामिल थे ने मिड 2000 में स्मैकडाउन में टैग टीम डिवीजन को एक बार फिर वहीं महत्व दिला दिया था, जोकि पहले उसे मिलता था। उन दोनों का मेलिना के साथ रिंग में आना सबको काफी पसंद आता था और उन्होंने स्मैकडाउन में अपने फैंस को कई यादगार मैच भी दिए। 2005 की PWI टैग टीम ऑफ द ईयर जब दूसरी बार चैम्पियन बने थे, वो उस समय वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन बतिस्ता और रे मिस्टीरियो के खिलाफ फिउड में आए और 13 दिसंबर 2005 को स्मैकडाउन के एपिसोड में उनके बीच टाइटल मैच देखने को मिला। बतिस्ता और रे मिस्टीरियो ने इस मैच को जीतकर वर्ल्ड टैग टीम चैम्पियन केन और बिग शो के खिलाफ होने वाले मैच को भी हाइप किया। MNM ने अगले हफ्ते स्मैकडाउन में एक बार फिर यह खिताब अपने नाम किया और अंत में ब्राइन केंड्रिक और पॉल लंडन के खिलाफ वो इसी हार गए थे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications