2- मार्टी जैनेटी का स्मैकडाउन में डैब्यू: 15 मार्च 2005
मार्टी हैनेटी को 90 के दशक की शुरुआत में काफी सफलता मिली और शॉन माइकल्स के साथ टैग टीम पार्टनर भी थे। जैनेटी का सिंगल्स करियर काफी सफल रहा और उन्होंने शॉन माइकल्स को हराकर आईसी चैंपियनशिप जीती थी।
हालांकि अपने करियर को किसी भी दिशा में ना जाते हुए देख जैनेटी ने 1996 में WWE को छोड़ दिया।उसके बाद वो रैसलमेनिया 21 के समय शॉन माइकल्स और कर्ट एंगल के मैच को हाइप करने के लिए आए।
एंगल ने यह बात कही की माइकल्स को जितना कुछ भी आता है, वो उन्हें जैनेटी ने सिखाया है और अब वो जैनेटी को टैप कराना सिखाएँगे। इसके बाद एंगल ने जैनेटी को स्मैकडाउन के 15 मार्च के एपिसोड में चैलेंज किया।
एंगल ने अपने वादे को पूरा करते हुए जैनेटी को टैप कराया और उसके बाद उन्होंने मेनिया में माइकल्स को भी टैप कराया।