3- एजे स्टाइल्स TNA के पहले ग्रैंडस्लैम चैम्पियन बने: 15 मार्च 2009
एजे स्टाइल्स ने TNA के अंदर 14 साल के करियर के दौरान उन्होंने एक चैम्पियनशिप कर कब्जा किया। स्टाइल्स NWA वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन, NWA टैग टीम चैम्पियन और एक्स डिवीजन चैम्पियन भी बने। 15 मार्च 2009 को डेस्टिनेशन एक्स पीपीवी में स्टाइल्स ने TNA लैजेंड्स चैंपियनशिप अपने नाम की और वो यह मुकाम हासिल करने वाले पहले सुपरस्टार भी बने।
Edited by Staff Editor