डॉल्फ जिगलर ने WWE के अंदर हील और विलन दोनों ही किरदार काफी बखूबी से निभाया है। हालांकि उनका सबसे अच्छा समय वो थाम जब वो एजे ली के साथ हील के किरदार में थे। एल्बर्टो डैल रियो के खिलाफ मैच में फेस बनने के बाद से जिगलर को फेस के तौर पर बुकिंग मिली और उन्होंने अच्छा भी किया। फिर आया रैसलमेनिया 31, जिसमें जिगलर आईसी चैंपियनशिप के लिए फेवरेट थे, यह बात ध्यान में रखने वाली थी कि उस मैच में डैनियल ब्रायन भी शामिल थे। जिगलर ने आईसी टाइटल के कंटेंडर मैच के लिए हुए गौंटलेट मैच में सबको हराया, लेकिन मेन मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। आज यहाँ उस गौंटलेट मैच की बात करेंगे, जिसे जिगलर ने जीता था। इसके साथ ही आज के दिन राइनो और स्पाइक ने डैब्यू किया था।
डॉल्फ जिगलर का गौंटलेट मैच जीतना: 19 मार्च 2015
# राइनो और स्पाइक डडली का डैब्यू: 19 मार्च 2001
19 मार्च को रॉ इस वॉर में दो नए टैग टीम देखने को मिले। सबसे पहले ऐज़ और क्रिश्चियन ने हार्डी बोयज को हराया और उसके बाद राइनो ने डैब्यू करते हुए जैफ हार्डी को स्पीयर दिया। उसी रात ऐज़ और क्रिश्चियन ने अपने टाइटल को बबा रे और डी वॉन डडली के सामने रखा और उस मैच के दौरान स्पाइक डडली ने डैब्यू किया और क्रिश्चियन को डडली डॉग देकर डडली को चैम्पियन बनाया।
# डीडीपी की करारी हार: 19 मार्च 2002
WCW के दिनों में डीडीपी को मेन इवेंट में बुक किया गया, लेकिन WWE में आने के बाद उन्हें लोवर मेन इवेंट में जगह दी गई। अपने डैब्यू के समय वो अंडरटेकर के साथ फिउड में रहे और वो टैग टीम चैम्पियन बने। उसके बाद उन्हें थोड़ा नीचे जगह दे दी गई। उसके बाद चीजें और भी बद्धतर हो गई, जब वो WWE Vs WCW के बीच मैच में बैटल रॉयल लड़ रहे थे। उसके बाद वो मैच भी नहीं जीते। डीडीपी को उसके बाद कॉमेडी गिमिक दिया गया और वो यूरोपियन चैम्पियन बने, लेकिन उन्हें फिर भी मेन इवेंट के लिए कभी भी चुना नहीं गया। 19 मार्च 2002 को उन्हें विलियम रीगल के खिलाफ टैप करकर हार गए।