# राइनो और स्पाइक डडली का डैब्यू: 19 मार्च 2001
Ad
Ad
19 मार्च को रॉ इस वॉर में दो नए टैग टीम देखने को मिले। सबसे पहले ऐज़ और क्रिश्चियन ने हार्डी बोयज को हराया और उसके बाद राइनो ने डैब्यू करते हुए जैफ हार्डी को स्पीयर दिया। उसी रात ऐज़ और क्रिश्चियन ने अपने टाइटल को बबा रे और डी वॉन डडली के सामने रखा और उस मैच के दौरान स्पाइक डडली ने डैब्यू किया और क्रिश्चियन को डडली डॉग देकर डडली को चैम्पियन बनाया।
Edited by Staff Editor