# डीडीपी की करारी हार: 19 मार्च 2002
Ad
Ad
WCW के दिनों में डीडीपी को मेन इवेंट में बुक किया गया, लेकिन WWE में आने के बाद उन्हें लोवर मेन इवेंट में जगह दी गई। अपने डैब्यू के समय वो अंडरटेकर के साथ फिउड में रहे और वो टैग टीम चैम्पियन बने। उसके बाद उन्हें थोड़ा नीचे जगह दे दी गई। उसके बाद चीजें और भी बद्धतर हो गई, जब वो WWE Vs WCW के बीच मैच में बैटल रॉयल लड़ रहे थे। उसके बाद वो मैच भी नहीं जीते। डीडीपी को उसके बाद कॉमेडी गिमिक दिया गया और वो यूरोपियन चैम्पियन बने, लेकिन उन्हें फिर भी मेन इवेंट के लिए कभी भी चुना नहीं गया। 19 मार्च 2002 को उन्हें विलियम रीगल के खिलाफ टैप करकर हार गए।
Edited by Staff Editor