प्रो रैसलिंग के इतिहास में 21 नवंबर का दिन

21 नवंबर के ही दिन टेड टर्नर ने वर्ल्ड चैंपियनशिप रैसलिंग की शुरुआत की और करीब एक दशक तक बने रहने के बाद WCW की क्रिएटिव टीम ने खस्ता हालत में चल रही कंपनी को बचाने के लिए ब्रेट हार्ट को चैंपियन बनाया। ब्रेट के खिताब जीतने के एक दशक बाद वापस एक हार्ट ने वहां पर ख़िताब जीता। उस दिन भी तारीख 21 नवंबर थी। 21 नवंबर को और क्या-क्या हुआ जानने के लिए आगे पढ़िए :


#1 WCW का जन्म - 21 नवंबर 1988
youtube-cover

टेड टर्नर साल 1988 में जिम क्रोकेट के प्रमोशन को खरीद के उसका नाम बदलकर वर्ल्ड चैंपियनशिप रैसलिंग रखा और 'रेस्लिं' के बिज़नस में उतरें। WCW को टर्नर ब्राडकास्टिंग नेटवर्क के ज़रिये दिखाकर टर्न WWF को साल 2000 तक टक्कर देते रहे। JCP का मालिकाना हक पाने के लिए टर्नर ने 21 नवंबर 1988 को करार पर दस्तखत किये। WCW को शुरुआत में झटके लगे और टीवी एग्जीक्यूटिव जिम हेर्ड और किप फ़्रे के साथ काम करने के मुनाफा न मिल रहा हो, लेकिन फिर एरिक बिस्कॉफ़ के अंदर इस शो ने अच्छा काम किया। nWo के बनने के बाद WCW का मंडे नाईट वॉर में WCW का पलड़ा भारी हो गया और फिर गोल्डबर्ग की मदद से शो बहुत कामयाब हुआ। हालांकि बाद में WWE ने एटीट्यूड एरा की मदद से मंडे नाईट वॉर पर कब्ज़ा किया और वे WCW को नए स्टार न बनाने का नुकसान चुकाना पड़ा और साल 2001 में कंपनी में ताला लग गया। #2 ब्रेट हार्ट ने WCW ख़िताब जीता – 21 नवंबर 1999

youtube-cover

21 नवंबर 1999 को टोरंटो, कनाडा के एयर कनाडा सेंटर से WCW ने मेहम PPV पेश किया। शो की हैडलाइन आखरी तीन मैचेस थे जिसका विजेता WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनेगा। ब्रेट हार्ट, स्टिंग, क्रिस बेन्वा और जेफ जैरेट ये आखरी चार रैसलर्स बचे थे। ख़िताबी मुकाबला हार्ट और बेन्वा के बीच हुआ। अंत में हार्ट ने बेन्वा को सबमिशन मूव से मात दी और WCW चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया। हार्ट का WCW ख़िताब जीतने से कंपनी के भाग्य बदल गए, लेकिन फिर उन्हें जल्दी की ख़िताब छोड़नी भी पड़ी क्योंकि वे चोटिल हो गए और फिर 2001 में खुद कंपनी बंद पड़ गयी। #3 नताल्या ने डीवाज़ ख़िताब जीता – 21 नवंबर 2010

youtube-cover

ब्रेट हार्ट के खिताब जीतने के 11 साल बाद एक बार फिर हार्ट परिवार की सदस्य, नताल्या नीडहार्ट ने डीवाज़ चैंपियनशिप जीता। नताल्या नीडहार्ट, जिम 'द अंविल' नीडहार्ट की बेटी और ब्रेट हार्ट की भांजी हैं। नताल्या ने भी ख़िताब 21 नवंबर को जीता। साल 2010 के सर्वाइवर सीरीज में उन्होंने ये कारनामा किया। उनका सामना मिशेल मैककूल और लैला से 2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच में हुआ और नताल्या ने "लेकूल" से ये ख़िताब जीता। ये एकमात्र मौका था जब WWE की क्रिएटिव टीम ने हार्ट परिवार के तीसरी पीढ़ी को फीमेल सुपरस्टार बनाया। ख़िताब जीतने के बाद लेकूल को रोकने के लिए उन्हें बेथ फेनिक्स की मदद लेनी पड़ी थी। लेखक: पिएत्रो मैक्सिमोफ, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now