21 नवंबर 1999 को टोरंटो, कनाडा के एयर कनाडा सेंटर से WCW ने मेहम PPV पेश किया। शो की हैडलाइन आखरी तीन मैचेस थे जिसका विजेता WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनेगा। ब्रेट हार्ट, स्टिंग, क्रिस बेन्वा और जेफ जैरेट ये आखरी चार रैसलर्स बचे थे। ख़िताबी मुकाबला हार्ट और बेन्वा के बीच हुआ। अंत में हार्ट ने बेन्वा को सबमिशन मूव से मात दी और WCW चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया। हार्ट का WCW ख़िताब जीतने से कंपनी के भाग्य बदल गए, लेकिन फिर उन्हें जल्दी की ख़िताब छोड़नी भी पड़ी क्योंकि वे चोटिल हो गए और फिर 2001 में खुद कंपनी बंद पड़ गयी।
Edited by Staff Editor