ब्रेट हार्ट के खिताब जीतने के 11 साल बाद एक बार फिर हार्ट परिवार की सदस्य, नताल्या नीडहार्ट ने डीवाज़ चैंपियनशिप जीता। नताल्या नीडहार्ट, जिम 'द अंविल' नीडहार्ट की बेटी और ब्रेट हार्ट की भांजी हैं। नताल्या ने भी ख़िताब 21 नवंबर को जीता। साल 2010 के सर्वाइवर सीरीज में उन्होंने ये कारनामा किया। उनका सामना मिशेल मैककूल और लैला से 2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच में हुआ और नताल्या ने "लेकूल" से ये ख़िताब जीता। ये एकमात्र मौका था जब WWE की क्रिएटिव टीम ने हार्ट परिवार के तीसरी पीढ़ी को फीमेल सुपरस्टार बनाया। ख़िताब जीतने के बाद लेकूल को रोकने के लिए उन्हें बेथ फेनिक्स की मदद लेनी पड़ी थी। लेखक: पिएत्रो मैक्सिमोफ, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor