WWE इतिहास में आज का दिन: 22 मार्च

WWE लगातार कई दशकों से अपने रैसलिंग फैंस का मनोरंजन कर रही है। साल के 365 दिन की हर तारीख पर WWE में कुछ ना कुछ ऐसी घटना या कोई यादगार पल जरूर सामने आया है, जिससे फैंस आज भी याद करते हैं। हर दिन और हर तारीख अपने साथ WWE के शानदार इतिहास की कहानी लिए है। 22 मार्च का दिन भी WWE के इतिहास में यादगार रहा है। आइए नजर डालते हैं इस दिन हुए कुछ चुनिंदा पलों पर, जिन्हें फैंस लंंबे समय तक याद रखेंगे।

Ad

स्टोन कोल्ड ने रिंग में बीयर की बारिश की: 22 मार्च 1999

youtube-cover
Ad

22 मार्च 1999 को WWE इतिहास के सबसे यादगार सैगमेंट्स में से एक हुआ था। इन दिनों स्टोन कोल्ड और रॉक की दुश्मनी की वजह से WWE की पॉपुलैरिटी काफी चरम पर थी। उस रात कॉर्पोरेशन का हिस्सा विंस, शेन और द रॉक रिंग में प्रोमो कर रहे थे। तभी रिंग में स्टोन कोल्ड बीयर का ट्रक लेकर आए और थोड़ी कहासुनी के बाद स्टोन कोल्ड ने तीनों के बीयर की बारिश कर दिया। ये एटिट्यूड एरा की वजह से WWE के यादगार पलों में शामिल है।

WWE रॉ में पहली बार ड्राफ्ट लॉटरी हुई: 22 मार्च 2004

youtube-cover
Ad

WWE ने पहली ड्राफ्ट लॉटरी 22 मार्च 2004 को की। रॉ के जनरल मैनेजर एरिक बिशफ औऱ स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर पॉल हेमन ने 6-6 नाम चुने। रैने डूप्री, मार्क जिंड्रक, ट्रिपल एच, रॉब वैन डैम, टैडी लॉन्ग, स्पाइक डडली स्मैकडाउन का हिस्सा बने। रॉ में शैल्टन बैंजामिनस नीडिया, रायनो, ऐज और तजीरी गए। एरिक बिशफ के अगले पिक के रूप में हेमन का नाम आया, उन्होंने काम ही छोड़ दिया। उसके बाद अगले दिन ट्रिपल एच को रॉ में डाल दिया गया।

वेड बैरेट ने इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल जीता: 22 मार्च 2011

youtube-cover
Ad

मार्च 2011 आते-आते नैक्सस के लीडर के रूप में वेड बैरेट को मिलने वाला पुश खत्म हो गया था। वेड स्मैकडाउन में गए जहां उन्हें कोर नाम से टीम बनाई, जिसके साथी हीथ स्लेटर, जस्टिन गैब्रियल और ईज़कियल जैकसन थे। 22 मार्च को वेड बैरेट ने स्मैकडाउन में अपनी टीम की दखल की वजह से कोफी किंग्सटन को हराया और नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications