WWE रॉ में पहली बार ड्राफ्ट लॉटरी हुई: 22 मार्च 2004
Ad
Ad
WWE ने पहली ड्राफ्ट लॉटरी 22 मार्च 2004 को की। रॉ के जनरल मैनेजर एरिक बिशफ औऱ स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर पॉल हेमन ने 6-6 नाम चुने। रैने डूप्री, मार्क जिंड्रक, ट्रिपल एच, रॉब वैन डैम, टैडी लॉन्ग, स्पाइक डडली स्मैकडाउन का हिस्सा बने। रॉ में शैल्टन बैंजामिनस नीडिया, रायनो, ऐज और तजीरी गए। एरिक बिशफ के अगले पिक के रूप में हेमन का नाम आया, उन्होंने काम ही छोड़ दिया। उसके बाद अगले दिन ट्रिपल एच को रॉ में डाल दिया गया।
Edited by Staff Editor