वेड बैरेट ने इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल जीता: 22 मार्च 2011
Ad
Ad
मार्च 2011 आते-आते नैक्सस के लीडर के रूप में वेड बैरेट को मिलने वाला पुश खत्म हो गया था। वेड स्मैकडाउन में गए जहां उन्हें कोर नाम से टीम बनाई, जिसके साथी हीथ स्लेटर, जस्टिन गैब्रियल और ईज़कियल जैकसन थे। 22 मार्च को वेड बैरेट ने स्मैकडाउन में अपनी टीम की दखल की वजह से कोफी किंग्सटन को हराया और नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने।
Edited by Staff Editor