प्रो रैसलिंग इतिहास में आज का दिन: 23 जनवरी 2017

जब किसी प्रो रैसलर का नाम उस देश के इतिहास के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में आए तो उसके कामयाबी और काम का अंदाजा लगाया जा सकता है। जायंट बाबा ने जापान में प्रो रैसलिंग में बहुत नाम कमाया। 2 दशक पहले जायंट बाबा का निधन हो गया, अगर वो आज जिंदा होते तो उनका 78वां जन्मदिवस होता। प्रो रैसलिंग में आज भी उनका नाम इज्ज़त के साथ लिया जाता है। इसके अलावा 17 साल पहले WWE ने रॉयल रम्बल मैच का आयोजन किया था, जिसके अंत में गलती देखने को मिली। # रॉयल रम्बल के अंत में रॉक से गलती हुई- 23 जनवरी 2000

youtube-cover

2000 के रॉयल रम्बल का बिल्डअप काफी बेकार तरीके से किया गया था। सभी को पता था कि आखिर में रॉक और बिग शो टकराएंगे और हुआ भी कुछ ऐसा ही। आखिर में रॉक को बिग शो को एलिमिनेट करना था। लेकिन बिग शो को एलिमिनेट करते वक्त उनसे पहले रॉक का पैर फ्लोर को छू गया था। लेकिन WWE ने गलती को छुपाते हुए रॉक को रम्बल मैच का विजेता घोषित कर दिया जबकि साफ-साफ देखा जा सकता था कि पहले कौन एलिमिनेट हुआ। इसके बाद WWE ने इसे स्टोरीलाइन में बदल दिया और ट्रिपल ने एक तस्वीर लेकर आए, जिसमें साफ दिख रहा था कि रॉक का पैर टच हुआ है। ट्रिपल एच और द रॉक के बीच होने वाले चैंपियनशिप मैच को फैटल 4 वे मैच में बदला गया, जिसका हिस्सा बिग शो और मैनकाइंड भी थे। # जायंट बाबा का जन्मदिन: 23 जनवरी 1938

youtube-cover

रिकीडज़न जापान प्रो रैसलिंग और जापान रैसलिंग एसोसिएशन के मालिक थे, जो अपने उत्तराधिकारी की तलाश कर रहे थे। उन्होंने कांजी इनोकी और शोहेई बाबा नाम के 2 युवाओं का चुनाव किया। 1960 के दौरान इन दोनों को एंटोनियो इनोकी और जायंट बाबा में बदल दिया गया। दोनों ने NWA इंटरकॉन्टिनेंटल टैग टीम चैंपियनशिप 4 बार जीती। बाबा ने विंसेंट जे. मैकमैहन के WWWF में फाइट की और ब्रूनो सैमार्टिनो और बडी रॉजर्स को चैलेंज किया। जायंट बाबा की कैंसर की वजह से 1999 में मौत हो गई थी। # कर्ट एंगल का सामना टैज़मैनिएक: 23 जनवरी 2000

youtube-cover

कर्ट एंगल ने 1996 के अटलांटा ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने के बाद WWF में डैब्यू किया। वो एक हील के रूप में आए और अपने बारे में ही बातें करते रहते थे। एंगल ने अपने डैब्यू में शॉन स्टैसिएक को हराया और रॉयल रम्बल 2000 तक उन्हें कोई भी नहीं हरा पाया था। रॉयल रम्बल में टैग ने कर्ट एंगल के ओपन चैलेंज का जवाब दिया। ECW सुपरस्टार ने कर्ट एंगल को टैज़मिशन में लॉक कर दिया और कर्ट एंगल को अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा।