रैसलमेनिया की बात होती है, तो सबसे पहले अंडरटेकर की स्ट्रीक का ध्यान जरूर आता है। हालांकि टेकर सिर्फ रैसलमेनिया के लिए ही नहीं जाने जाते, इसके अलावा वो कई बार WWE चैम्पियन भी बने।
डैडमैन का उनका गिमिक फैंस को काफी पसंद आता है, इसके अलावा अमेरिकन बैडएस का किरदार भी काफी फेमस हुआ था। टेकर ने पूर्व WWE डीवा मिचेल कूल से शादी की।