3- चीफ मोर्ले ने खुद को टैग टीम चैम्पियन घोषित किया : 24 मार्च 2003
लैंस स्टोर्म और विलियम रीगल रैसलमेनिया में जाते हुए टैग टीम चैम्पियन थे, लेकिन रीगल की तबयत खराब रहने के बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। उसके बाद यह चीज सामने आई कि रीगल को हार्ट प्रॉबलम है, जिसके बाद उन्होंने टाइटल ड्रॉप कर दिया। चीफ मोर्ले ने लैंस स्टोर्म के साथ टैग टीम बनाई और खुद को टैग टीम चैम्पियन बताया। इसके बाद उन्होंने रैसलमेनिया 19 के प्री शो में केन और रोबवैनडैम को हराया।
Edited by Staff Editor