WWE के दर्शकों को न्यू मिलेनियम के दो बड़े मैचेस, एक टैग टीम मैच और दूसरा सिंगल मैच 24 नवंबर के दिन देखने मिले। दोनों मैचों में बेहतरीन एथेलीट थे और टैग टीम डिवीज़न और सिंगल मैचों में सबसे अच्छे एथेलीट की ही जीत हुई। इतना ही नहीं इस मैच ने एडम 'एज' कोपेलैण्ड की रैसलिंग एवं रिंग काबिलियत के साथ पूरा न्याय किया। अंत में 11 वर्ल्ड चैंपियनशिप और 14 टैग टीम चैंपिनशिप जीतकर एज द्वारा संन्यास लेना उन्हें रैसलिंग इतिहास के महान रैसलर्स की सूचि में शामिल कर देता है। 24 नवंबर के ही दिन TNA ने लंबी छलांग लगाते हुए पूर्व WWE स्टार और ओलंपिक पदक विजेता कर्ट एंगल को अपने प्रमोशन से जोड़ा। इस घोषणा के साथ ही इम्पैक्ट जोन की काफी चर्चा हुई और फिर हमें काफी अच्छे मैचेस भी देखने मिले। 24 नवंबर को क्या हुआ विस्तार से जानने के लिए पढ़िए : #1 बिना लैडर के द हार्डीज़ और एज/क्रिस्टीन ने शो में कमाल किया- 24 नवंबर 2000
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की वापसी को लेकर अनफॉरगिवेन 2000 PPV को कईयों ने देखा होगा, लेकिन उस रात का सबसे बेहतरीन मुकाबला टैग टीम चैंपिनशिप के लिए द हार्डी बोयज़ और एज/क्रिस्टीन के बीच हुआ। एज और क्रिस्टीन ने समरस्लैम के पहले TLC मैच पर में ये खिताब जीता था, इस मैच में हार्डी बॉयज और डडली बॉयज भी शामिल थे। इस टीम के सामने कोई भी लैडर मैच रख दो ये कमाल कर दिया करती थी, लेकिन अनफॉरगिवेन का लैडर मैच स्टील केज मैच था। मैच जीतने के लिए दोनों सदस्यों को सबमिशन या पिनफॉल से हारने की शर्त थी। क्रिस्टीन और जेफ हार्डी केज से बच निकलें और एज और मैट हार्डी केज में आखरी दो रैसलर्स बचे। वापसी कर रही लिटा रिंगसाइड पर क्रिस्टीन पर हमला करेंगी और मौके का फायदा उठाकर जेफ हवे में एज को विसपर दे देते हैं और मैट टॉप केज से छलांग लगाते हैं। मैच का अंत तब हुआ जब दोनों हार्डी ने एज को टॉप रोप से कॉनचिरटो दिया और उन्हें नीचे गिरा दिया। मैट और जेफ़ फिर केज से बाहर निकलकर टैग टीम ख़िताब जीतते हैं। वैसे 24 नवंबर मैट हार्डी का जन्मदिन भी है।
#2 एज बनाम एडी ग्युरेरो, स्मैकडाउन क्लासिक – 24 नवंबर 2002
क्या एज को 24 नवंबर की तारीख से प्यार है? स्टील केज मैच में ठीक दो साल बाद एक बार फिर एज ने सिंगल्स मुकाबले में कमाल किया। इस बार स्मैकडाउन लाइव पर उनका सामना एडी ग्युरेरो से हुआ। इस नो DQ मैच में दोनों के प्रसंशक अपनी-अपनी सांसे थाम कर बैठे थे। इस मैच में रेफरी पर लैदर शॉट हुआ, एज द्वारा टॉप लैडर से सीट-आउट पॉवरबोम्ब और दोनों के बीच मुक्कों की बारिश देखने मिली। मैच का अंत शानदार था जहाँ पर एज ने जीतने के लिए एडी ग्युरेरो को टॉप लैडर से एजक्यूशन दिया। WWE द्वारा रिलीज़ की गयी स्मैकडाउन DVD के टॉप 100 मैचों में इस मैच को 8 वां स्थान दिया गया है। #3 TNA ने कर्ट एंगल को साइन करने की घोषणा की – 24 नवंबर 2006
इसमें कोई शक नहीं की TNA की अबतक की सबसे बड़ी साइनइंग कर्ट एंगल रहे हैं। 24 नवंबर 2006 को TNA के नो सरेंडर PPV पर इस साइनइंग की घोषणा हुई। कार्ड के मेन इवेंट में सामोआ जो (जो कर्ट एंगल के पहले फिउड होने वाले थे) उन्होंने जेफ जैरेट को लंबरजैक मैच में हराया। इस मैच कार्ड में कई पूर्व और भविष्य के WWE स्टार्स भी शामिल थे जैसे एजे स्टाइल्स, क्रिस्टीन, रोड डॉग, बील्ली गन, रायनो, केवल, आर-ट्रुथ, रैवेन और स्पाइक डडली।