इसमें कोई शक नहीं की TNA की अबतक की सबसे बड़ी साइनइंग कर्ट एंगल रहे हैं। 24 नवंबर 2006 को TNA के नो सरेंडर PPV पर इस साइनइंग की घोषणा हुई। कार्ड के मेन इवेंट में सामोआ जो (जो कर्ट एंगल के पहले फिउड होने वाले थे) उन्होंने जेफ जैरेट को लंबरजैक मैच में हराया। इस मैच कार्ड में कई पूर्व और भविष्य के WWE स्टार्स भी शामिल थे जैसे एजे स्टाइल्स, क्रिस्टीन, रोड डॉग, बील्ली गन, रायनो, केवल, आर-ट्रुथ, रैवेन और स्पाइक डडली।
Edited by Staff Editor