प्रो रैसलिंग के इतिहास में आज का दिन: 26 दिसंबर

क्रिसमस के समय WWE के शो में छुट्टियों का असर देखने को मिलता है और साथ ही में ज्यादातर शो में आकर्षण का केंद्र सांटा ही होता है। फिर चाहे वो एटिट्यूड एरा में ऑस्टिन स्टनिंग सांटा हो, या कार में एल्बर्तों डैल रियो सांटा हो। WWE छुट्टियों के समय भी उपयुक्त स्टोरीलाइन बनाने में नहीं चूंकती। क्या आपको पता है कि WCW ने क्रिसमस के अगले दिन अपना मुख्या पीपीवी लॉंच किया था? साथ ही में देखिए कैसे 26 दिसंबर 2004 को रिंग ऑफ ऑनर का एक शानदार शो आया था। नज़र डालते है 26 दिसंबर को प्रो रैसलिंग में क्या हुआ था खास।

Ad

1- रिंग ऑफ ऑनर 2004- 26 दिसंबर
youtube-cover
Ad

रैसलिंग बिजनेस में अगर सेलिब्रिटी के प्रसिद्ध होने से पहले के सफर को देखे, तो पता चलता है कि उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कितनी मेहनत की है। क्या आपने चैनिंग टैटम को कोच कार्टर में स्पोर्टिंग रोल में देखा या फिर रेयान गोस्लिंग को आप रिमेम्बर द टाइटन्स में याद कर सकते हैं? अगर एक दशक पहले के रिंग ऑफ ऑनर शो को देखा जाए, तो रैसलिंग की अहमियत पता चलती है। मौजूदा जनरेशन के कई WWE सुपरस्टार्स ने अपने शुरुआती दौर में रिंग ऑफ ऑनर में जाकर रैसल किया है। इसका अच्छा उदाहरण है 2004 में हुआ रिंग ऑफ ऑनर फाइनल बैटल, जोकि 26 दिसंबर 2004 को पेंसिल्वेनिया में हुआ था। उस शो में इतने टैलेंटिड परफोर्मर्स ने हिस्सा लिया कि सबको गिना पाना मुश्किल काम हैं। उस शो में सीएम पंक और डेनियल ब्रायन भी शामिल थे और वो मेन इवेंट का हिस्सा नहीं थे। उस शो में हिस्सा लिया जे लीथल, एलेक्स शैली, रोड्रिक स्ट्रॉंग और स्टीव कोरिनो ने और शो का मेन इवेंट हुआ रिंग ऑफ ऑनर चैंपियनशिप के लिए चैम्पियन समाओ जो और ऑस्टिन एरीज के बीच। अंत में वो मैच एरीज ने जीतकर समाओ जो की 645 दिनों की बादशाहत को खत्म किया था, जो आज भी एक रिकॉर्ड है। 2- WCW पे-पर-व्यू स्टारकेड 88- 26 दिसंबर 1988

youtube-cover
Ad

1988 क्रिसमस के समय पे-पर-व्यू? चीजें उस समय काफी अलग थी। मंडे नाइट वॉर्स उस समय शुरू नहीं हुई थी और जिम क्रोकेट प्रोमोशन उस समय WCW टेड टर्नर के अंदर शुरु हुई थी। केबल ऑपरेटर्स के लिए मुश्किले कम नहीं थी। NWA उस समय मुख्य भूमिका में थे और साथ में ही WWE और NWA को एक ही समय पीपीवी लाने की अनुमति नहीं थी। उसी बीच WCW ने 1988 में छुट्टियों की सीजन में अपना स्टारकेड पे-पर-व्यू एयर किया। रिक स्टीनर ने NWA टीवी टाइटल जीता, केविन सुलिवेन और स्टीव विलियम्स ने NWA यूनाइटिड स्टेटस टैग टीम टाइटल जीता, लेकिन शो का मेन इवेंट हुआ NWA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैम्पियन रिक फ्लेयर और लेक्स लुगर के बीच। उस मैच में रिक फ्लेयर ने आसानी से अपने टाइटल को डिफ़ेंड किया। 3- एलिमिनेशन चैंबर बीट द क्लॉक चैलेंज- 26 दिसंबर 2005

youtube-cover
Ad

2005 में बॉक्सिंग डे एपिसोड ऑफ मंडे नाइट रॉ में न्यू ईयर रेवोलुशन पे-पर-व्यू में एलिमिनेशन चैंबर में होने वाले WWE चैंपियनशिप को हाइप किया गया। उस मैच में सभी 6 सुपरस्टार्स को बीत द क्लॉक चैलेंज में हिस्सा लेना था और जो भी सुपरस्टार सबसे जल्दी जीतेगा वो चैंबर में सबसे आखिरी में जाएगा। शॉन माइकल्स ने 5:56 का टाइम सेट किया, जो कि अगले तीन मैच तक कोई भी नहीं तोड़ पाया जिसमें क्रिस मास्टर्स, कर्ट एंगल और WWE चैम्पियन जॉन सीना ने हिस्सा लिया। लेकिन कार्लिटो का सामना हुआ इंटरजेंडर मैच में विक्टोरिया से और उन्होंने ड़ीवा को महज 2:36 सेकेंड में हरा दिया और नया रिकॉर्ड सेट किया। हालांकि कार्लिटो की किस्मत खराब निकली और केन ने अंतिम राउंड में हार्ट थ्रोब्स के दोनों मेंबर्स को 28 सेकेंड में हराकर उस चैलेंज को जीता। पे-पर-व्यू में जॉन सीना ने अपने टाइटल को रिटेन किया, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद एज ने मनी इन द बैंक कांट्रैक्ट को कैश इन किया और जॉन सीना को मात दी। वो पहला मौका था जब मनी इन द बैंक कांट्रैक्ट कैश इन किया गया हो।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications