1988 क्रिसमस के समय पे-पर-व्यू? चीजें उस समय काफी अलग थी। मंडे नाइट वॉर्स उस समय शुरू नहीं हुई थी और जिम क्रोकेट प्रोमोशन उस समय WCW टेड टर्नर के अंदर शुरु हुई थी। केबल ऑपरेटर्स के लिए मुश्किले कम नहीं थी। NWA उस समय मुख्य भूमिका में थे और साथ में ही WWE और NWA को एक ही समय पीपीवी लाने की अनुमति नहीं थी। उसी बीच WCW ने 1988 में छुट्टियों की सीजन में अपना स्टारकेड पे-पर-व्यू एयर किया। रिक स्टीनर ने NWA टीवी टाइटल जीता, केविन सुलिवेन और स्टीव विलियम्स ने NWA यूनाइटिड स्टेटस टैग टीम टाइटल जीता, लेकिन शो का मेन इवेंट हुआ NWA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैम्पियन रिक फ्लेयर और लेक्स लुगर के बीच। उस मैच में रिक फ्लेयर ने आसानी से अपने टाइटल को डिफ़ेंड किया।
Edited by Staff Editor