2005 में बॉक्सिंग डे एपिसोड ऑफ मंडे नाइट रॉ में न्यू ईयर रेवोलुशन पे-पर-व्यू में एलिमिनेशन चैंबर में होने वाले WWE चैंपियनशिप को हाइप किया गया। उस मैच में सभी 6 सुपरस्टार्स को बीत द क्लॉक चैलेंज में हिस्सा लेना था और जो भी सुपरस्टार सबसे जल्दी जीतेगा वो चैंबर में सबसे आखिरी में जाएगा। शॉन माइकल्स ने 5:56 का टाइम सेट किया, जो कि अगले तीन मैच तक कोई भी नहीं तोड़ पाया जिसमें क्रिस मास्टर्स, कर्ट एंगल और WWE चैम्पियन जॉन सीना ने हिस्सा लिया। लेकिन कार्लिटो का सामना हुआ इंटरजेंडर मैच में विक्टोरिया से और उन्होंने ड़ीवा को महज 2:36 सेकेंड में हरा दिया और नया रिकॉर्ड सेट किया। हालांकि कार्लिटो की किस्मत खराब निकली और केन ने अंतिम राउंड में हार्ट थ्रोब्स के दोनों मेंबर्स को 28 सेकेंड में हराकर उस चैलेंज को जीता। पे-पर-व्यू में जॉन सीना ने अपने टाइटल को रिटेन किया, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद एज ने मनी इन द बैंक कांट्रैक्ट को कैश इन किया और जॉन सीना को मात दी। वो पहला मौका था जब मनी इन द बैंक कांट्रैक्ट कैश इन किया गया हो।