प्रो रैसलिंग में आए दिन कुछ ना कुछ होता ही रहता है। हर तारीख के साथ कुछ ऐसी खास यादें जुड़ी होती है, जिन हर फैन देखना और पढ़ना चाहता है। आज से ठीक 10 साल पहले दिग्गज महिला रैसलर लीटा ने अपने करियर को अलविदा कह दिया था। लीटा एटिट्यूड एरा की सबसे फेमस विमेंस रैसलरों में से एक थे। दुनिया भर के फैंस उन्हें बहुत पसंद करते थे। वो पुरुष रैसलरों को बराबर की टक्कर देती नजर आती थी। आइए देखते हैं कि इतिहास में आज के दिन क्या-क्या खास हुआ था। # लीटा की रिटायरमेंट- 26 नवंबर 2006
2006 की सर्वाइवर सीरीज लीटा के करियर का आखिरी मैच था, ये एक टाइटल मैच था। जिसमें चैंपियन लीटा का सामना मिकी जेम्स के साथ हो रहा था। इस मैच में लीटा को हार का सामना करना पड़ा। जेम्स ने टोरनेडो डीडीटी देकर लीटा को हराया। उस समय लीटा हील के किरदार में थी। लीटा को बाद में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। विमेंस रैसलिंग में लीटा के योगदान को हमेशा ही याद रखा जाएगा। # डीज़ल ने WWE चैंपियनशिप जीती- 26 नवंबर 1994
आज से ठीक 22 साल पहले डीजल उर्फ केविन नैश ने अपनी एकलौती WWE चैंपियनशिप जीती। ये मैच सिर्फ 8 सेकेंड में ही खत्म हो गया था। डीजल ने बॉब बैकलन को जैक नाइफ पावरबॉम्ब लगाया और मैच जीता। डीजल करीब 1 साल तक चैंपियन रहे थे और उन्होंने शॉन माइकल्स, मेबल, सायको सिड जैस स्टार्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया था। ब्रेट से वो ये टाइटल हार गए थे। 2011 में उनके द्वारा सबसे लंबे समय तक चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड को सीएम पंक ने तोड़ा था। # सर्वाइवर सीरीज़ Vs स्टारकेड- 26 नवंबर 1987
26 नवंबर 1987 को सर्वाइवर सीरीज़ और स्टारकेड पीपीवी का क्लैश हो रहा था। फैंस घर पर बैठकर स्टारकेड औऱ उसके अलावा बाकी इवेंट्स को नहीं देख पा रहे थे। विंस मैकमैहन ने केबल कंपनियों को कहा था कि कोई भी स्टारकेड को दिखाएगा तो उसे अगले साल रैसलमेनिया के टेलीकास्ट राइट्स नहीं दिए जाएंगे। ज्यादातर कंपनियों ने विंस मैकमैहन की इस बात को माना। आखिरकार सर्वाइवर सीरीज को 21,300 लोगों ने एरिना और 3,25,000 लोगों ने टीवी पर देखा। जबकि स्टारकेड को 8 हजार लोगों ने एरिना और 20,000 लोगों ने टीवी पर देखा।