प्रो रैसलिंग में आए दिन कुछ ना कुछ होता ही रहता है। हर तारीख के साथ कुछ ऐसी खास यादें जुड़ी होती है, जिन हर फैन देखना और पढ़ना चाहता है। आज से ठीक 10 साल पहले दिग्गज महिला रैसलर लीटा ने अपने करियर को अलविदा कह दिया था। लीटा एटिट्यूड एरा की सबसे फेमस विमेंस रैसलरों में से एक थे।
दुनिया भर के फैंस उन्हें बहुत पसंद करते थे। वो पुरुष रैसलरों को बराबर की टक्कर देती नजर आती थी। आइए देखते हैं कि इतिहास में आज के दिन क्या-क्या खास हुआ था।
# लीटा की रिटायरमेंट- 26 नवंबर 2006
1 / 3
NEXT
Published 26 Nov 2016, 13:42 IST