आज से ठीक 22 साल पहले डीजल उर्फ केविन नैश ने अपनी एकलौती WWE चैंपियनशिप जीती। ये मैच सिर्फ 8 सेकेंड में ही खत्म हो गया था। डीजल ने बॉब बैकलन को जैक नाइफ पावरबॉम्ब लगाया और मैच जीता। डीजल करीब 1 साल तक चैंपियन रहे थे और उन्होंने शॉन माइकल्स, मेबल, सायको सिड जैस स्टार्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया था। ब्रेट से वो ये टाइटल हार गए थे। 2011 में उनके द्वारा सबसे लंबे समय तक चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड को सीएम पंक ने तोड़ा था।
Edited by Staff Editor