26 नवंबर 1987 को सर्वाइवर सीरीज़ और स्टारकेड पीपीवी का क्लैश हो रहा था। फैंस घर पर बैठकर स्टारकेड औऱ उसके अलावा बाकी इवेंट्स को नहीं देख पा रहे थे। विंस मैकमैहन ने केबल कंपनियों को कहा था कि कोई भी स्टारकेड को दिखाएगा तो उसे अगले साल रैसलमेनिया के टेलीकास्ट राइट्स नहीं दिए जाएंगे। ज्यादातर कंपनियों ने विंस मैकमैहन की इस बात को माना। आखिरकार सर्वाइवर सीरीज को 21,300 लोगों ने एरिना और 3,25,000 लोगों ने टीवी पर देखा। जबकि स्टारकेड को 8 हजार लोगों ने एरिना और 20,000 लोगों ने टीवी पर देखा।
Edited by Staff Editor