WWE के इतिहास में आज का दिन: 27 जनवरी

जॉन सीना इस साल रॉयल रंबल में WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के रूप में उतरेंगे। सीना ने अब तक इस पीपीवी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। सीना अब तक दो बार रंबल मैच जीते हैं, वो इस साल इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन सीना को यह पता है की ए ग्रेड शो में किस तरह का प्रदर्शन करना होता है। सीना ने अब तक 2008 और 2013 में रॉयल रंबल मैच जीता और सबसे रोमांचक बात यह है कि वो दोनों ही जीत 27 जनवरी को ही आई। आज के दिन की बात में उन्हीं बातों पर नज़र डालेंगे। 1- जॉन सीना का रॉयल रंबल मैच जीतना- 27 जनवरी 2008

youtube-cover

2008 में हुए रॉयल रंबल के लिए जॉन सीना का नाम भी नहीं था, क्योंकि वो चोट के कारण अक्तूबर महीने से बाहर थे। रंबल मैच की शुरुआत पिछले साल के फाइनलिस्ट शॉन माइकल्स और द अंडरटेकर के साथ हुई। आखिरी एंटरेंट थे जॉन सीना और उसके बाद क्राउड़ का रीएक्शन देखने लायक था। सीना ने कार्लिटो, मार्क हेनरी और ट्रिपल एच को एलिमिनेट किया और रंबल मैच को अपने नाम किया। 2- जॉन सीना का रॉयल रंबल मैच जीतना - 27 जनवरी 2013

youtube-cover

2013 में हुए रॉयल रंबल मैच के परिणाम से किसी को भी हैरानी नहीं हुई। उस पीपीवी को रॉक vs जॉन सीना के मैच के सेट किया गया। दोनों ही रैसलर्स ने अपने मैच जीते और रैसलमेनिया के मेन इवेंट को हैडलाइन किया।

द रॉक काफी समय बाद चैंपियनशिप के लिए लड़ने वाले थे और उन्होंने सीएम पंक को हराया भी। उसी के साथ सीना रम्बल मैच में रायबैक को एलिमिनेट कर अपना दूसरा रंबल मैच जीता। सीना ने रैसलमेनिया 29 में रॉक को हराया भी।
3- सीएम पंक का WWE में आखिरी मैच - 27 जनवरी 2014
youtube-cover

रॉयल रंबल 2014 सीएम पंक का WWE में आखिरी मैच था। रॉयल रंबल के अगले दिन सीएम पंक और विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच के बीच बहस हुई, जिसके बाद पंक ने कंपनी को छोड़ दिया। इसी दिन एक साल पहले सीएम पंक ने चैम्पियन के रूप में 434 दिन पूरे किए थे।