प्रो रैसलिंग के इतिहास में आज का दिन - 29 नवंबर

क्या प्रो रैसलिंग में ऐसे विवाद हुए हैं जिनपर हमे यकीन नहीं हो सकता? आज से 12 साल पहले WWE ने लिमो को WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप आयोजित करने की जगह के रूप में चुना था और उसके 5 साल पहले WCW ने टेलीविज़न टाइटल का अपमान करते हुए पैसे कमाने की योजना बनाई थी। जानिए रैसलिंग जगत में क्या हुआ था 29 नवंबर को- #1 स्कॉट हॉल ने टेलीविज़न टाइटल के इज्जत की धज्जियां उड़ाई- 29 नवंबर 1999

youtube-cover

90 दशक के अंत दर्शकों के चहिते ब्रेट हार्ट, गोल्डबर्ग स्कॉट हॉल के होने के बावजूद WCW के स्टॉक काफी गिर चुके थे और कंपनी का भविष्य अंधकार में था। कई सारे नशे की बीमारी से लड़ते हुए स्कॉट हॉल यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन थे और रिक स्टीनर को हराकर मेहम में टेलीविज़न टाइटल जीता। उसी रात उन्होंने बुकर टी के खिलाफ दोनों ख़िताब बचाएं, लेकिन आठ दिनों बाद उन्होंने TV टाइटल को कचरे में फेंक दिया। ये WCW के क्रिएटिव टीम की योजना थी, जिसके ज़रिये वे इसकी चर्चा बढ़ाना चाहते थे, लेकिन शायद किसी को इसकी परवाह नहीं थी। चोटिल होने के बाद हाल ने US ख़िताब छोड़ दिया। कचरे ने TV टाइटल जिम दुग्गन को मिला जिन्होंने उसे अपना कर अपने आप को चैंपियन घोषित किया। बाद उसे रिटायर कर दिया गया। #2 WWE ख़िताब का एक विवादित मैच– 29 नवंबर 2004

youtube-cover

29 नवंबर 2004 के रॉ पर वर्ल्ड हैवीवेट ख़िताब के लिए ट्रिपल एच, क्रिस बेन्वा और एज के बीच मुकाबला हुआ। मैच का अंत विवादित रहा, क्योंकि एज ने बेन्वा को पिनफॉल करवाया और साथ ही साथ उनके क्रिप्लेर क्रॉसफेस पर टैप आउट भी किया। रॉ ने मैच का अंत बिना किसी नतीजे के किया। इसका विवाद दो हफ्तों तक चला और फिर अंत में एरिक बिस्कॉफ़ ने इसे टाई घोषित कर दिया। टाई होने की स्तिथि में चैंपियन के पास ख़िताब वापस जाता है, लेकिन इस मामले में ट्रिपल एच नहीं थे इसलिए ख़िताब को खाली करना पड़ा। अगला चैंपियन निर्धारित करने के लिए तीनों रैसलर्स के साथ क्रिस जेरिको, रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता को शामिल किया गया। उनकी भिड़ंत अगले PPV के एलिमिनेशन चैम्बर में हुई। #3 किंग इन द रिंग में शेमस की जीत – 29 नवंबर 2010

youtube-cover

29 नवंबर 2010 के रॉ पर किंग इन द रिंग का आयोजन हुआ जिसमें रॉ के सुपरस्टार्स का सामना स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स से हुआ। आठ रैसलर्स इसके लिए क्वालीफाई हुए और उनका सामना किंग इन द रिंग टूर्नामेंट में हुआ। इस मुकाबले में रे मिस्टेरियो, डेनियल ब्रायन, जॉन मॉरिसन, कोड़ी रोड्स और अल्बर्टो डेल रियो जैसे स्टार्स शामिल थे। लेकिन अंत में शेमस ने जॉन मॉरिसन पर ब्रोगे किक की मदद से जीत दर्ज की। शेमस 5 साल तक चैंपियन बने रहे और साल 2015 में इसके कांसेप्ट को बदला गया और इसके नए विजेता बने बैड न्यूज़ बैरेट।