1- बैकी लिंच का जन्मदिन- 30 जनवरी 1987
Ad
स्मैकडाउन लाइव की पहली विमेन्स चैम्पियन बैकी लिंच आज ही के दिन 1987 में उनका जन्म हुआ था। NXT में शार्लेट और बेली जैसे स्टार्स के साथ जबरदस्त फिउड में रह चुकी बैकी ने मेन रोस्टर में डैब्यू विमेन्स रेवोलुशन के मेम्बर के तौर पर किया था।
हाल में एलेक्सा ब्लिस के साथ शानदार स्टील केज मैच लड़ने के बाद पूर्व विमेन्स चैम्पियन अब 5 बार की WWE विमेन्स चैम्पियन रह चुकी मिकी जेम्स के साथ फिउड में आ सकती हैं।
Edited by Staff Editor