2- बतिस्ता- रॉयल रंबल 2005
Ad
2005 में हए रॉयल रम्बल में हमने दो WWE सुपरस्टार के करियर बनते देखे, एक थे जॉन सीना और दूसरे बतिस्ता था। शुरुआत में यह प्लान था कि बतिस्ता जॉन सीना को एलिमिनेट कर रॉयल रंबल को जीतेंगे, लेकिन गलती से बतिस्ता ने खुद को ही एलिमिनेट कर दिया। उसके बाद विंस मैकमैहन ने आकर मैच को दोबारा शुरू कराया, इस बार बतिस्ता ने कोई गलती नहीं की और सीना को एलिमिनेट किया और उसके बाद उन्होंने रैसलमेनिया के मेन इवेंट में ट्रिपल एच को हराकर WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया था।
Edited by Staff Editor